ETV Bharat / state

मैनपुरी: पानी के विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, चचेरे भाई पर आरोप

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 2:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में 15 वर्षीय किशोर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक के ताऊ के बेटे पर है. वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

युवक ने चचेरे भाई की हत्या की.
युवक ने चचेरे भाई की हत्या की.

मैनपुरी: जिले के थाना दन्नाहार क्षेत्र के कोणर गांव में पानी के विवाद को लेकर युवक ने कुल्हाड़ी से चचेरे भाई की हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारोपी भाई गांव से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

युवक ने की चचेरे भाई की हत्या.

मामला जिले के थाना दन्नाहार क्षेत्र का है. कोनर गांव निवासी रोबिन और राहुल दोनों ही चचेरे भाई हैं. दोनों परिवारों में जमीन और पानी को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. दोनों परिवार एक ही इंजन से पानी भरते थे. इस पर अपने-अपने स्वामित्व को लेकर इन दोनों परिवारों के बीच कई बार झगड़ा भी हो चुका है. जानकारी के मुताबिक राहुल शराब का लती है और आए दिन रोबिन के साथ मारपीट कर गाली गलौज भी करता था.

15 वर्षीय रोबिन शनिवार की सुबह खेत में जा रहा था, तभी राहुल भी कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया. दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया. इस पर आक्रोशित होकर राहुल ने रोबिन पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से प्रहार किए, जिससे रोबिन घायल होकर वहीं गिर गया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी अपनी मां और बहन के साथ मौके से फरार हो गया.

ग्रामीणों ने रोबिन को घायल अवस्था में पड़ा देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर चचेरे भाई, उसकी मां और बहन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

दो भाइयों में पानी को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी. तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.जल्द ही हत्यारोपी गिरफ्तार किए जाएंगे और इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई को भी अमल में लाया जाएगा.
-अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.