ETV Bharat / state

50 हजार की रिश्वत लेते जिला उद्यान अधिकारी को विजलेंस टीम ने धरा, सरकारी विभागों में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 5:46 PM IST

यूपी के महोबा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के भुगतान में जिला उद्यान अधिकारी को रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला महोबा मुख्यालय के जिला उद्यान कार्यालय का है. वहीं विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी को साजिशन फंसाया जा रहा है.

जिला उद्यान अधिकारी को विजलेंस टीम ने धरा
जिला उद्यान अधिकारी को विजलेंस टीम ने धरा

महोबा: भले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की बात करते हों, लेकिन महोबा जिले में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि उनसे पार पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. योगी सरकार की सख्ती के बावजूद भी महोबा जिले में तैनात अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे. सरकारी नुमाइंदे भ्रष्टाचार में इस कदर लिप्त हैं कि बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा. मंगलवार को जिला उद्यान अधिकारी को पचास हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिससे सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है. महोबा जिले में जिला उद्यान अधिकारी ऐसे 11वें सरकारी अधिकारी हैंस जिन्हें विजिलेंस या एन्टी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल शहर कोतवाली में आरोपी जिला उद्यान अधिकारी से विजलेंस टीम पूछताछ कर रही है.

प्रदेश सरकार रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने के लिए सख्त तेवर अपनाए हुए है, मगर सरकार की सख्ती का असर महोबा जनपद के अधिकारियों पर नहीं दिखाई दे रहा. सरकारी योजनाओं में रिश्वतखोरी हावी है. ताजा मामला महोबा जिले का गहै. यहां प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के भुगतान में जिला उद्यान अधिकारी को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है. यहां प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत स्प्रिंकलर और अन्य कृषि यंत्र मेमर्स राजपूत इंटरप्राइजेज के संचालक ठेकेदार दीपू सिंह द्वारा 120 किसानों को दिए गए थे, जिनमेें से 62 किसानों का भुगतान जिला उद्यान अधिकारी द्वारा किया गया था, लेकिन 58 किसानों का भुगतान होना बाकी था. इसी भुगतान को लेकर ठेकेदार द्वारा कई बार जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह से बातचीत की गई, लेकिन 3 लाख रुपये रिश्वत की मांग होने पर ठेकेदार निराश और हताश हो गया. उसने इस मामले की शिकायत यूटा संगठन के माध्यम से विजलेंस टीम से की.

जिला उद्यान अधिकारी को विजलेंस टीम ने धरा

इसके बाद मंगलवार यानी आज 3 लाख रुपये की रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये ठेकेदार जिला उद्यान कार्यालय में जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह को देने पहुंचा, तभी विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर रिश्वत लेते हुए जिला उद्याम अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी के गिरफ्तार होते ही विभाग में हड़कंप मच गया. विजलेंस टीम ने आरोपी को शहर कोतवाली में ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि वर्ष 2018 में भी इसी विभाग में सहायक उद्यान निरीक्षक को भी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था.

वहीं पूरे मामले को लेकर जिला उद्यान अधिकारी का कहना है कि यह एक साजिश है. विभाग में 4 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसकी जांच करने के बाद हकीकत सामने आ जाएगी. विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी को साजिशन फंसाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- काबुल से 100 से अधिक भारतीयों को लेकर जामनगर उतरा वायुसेना का सी-17 विमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.