ETV Bharat / state

प्रसूता के परिजनों ने डॉक्टर से की अभद्रता, अस्पताल में हड़कंप

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 8:40 PM IST

यूपी के महोबा में डॉक्टर के साथ अस्पताल में भर्ती प्रसूता के परिजन द्वारा अभद्रता करने के बाद हड़कंप मच गया. आनन फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुट गई.

महिला जिला अस्पताल महोबा
महिला जिला अस्पताल महोबा

महोबाः जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर के साथ अस्पताल में भर्ती प्रसूता के परिजन द्वारा अभद्रता करने के बाद हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित डॉक्टर से जानकारी ली. पुलिस डॉक्टर के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.

दूसरे अस्पताल में ले जाने पर भड़का पति
जिले के गांधी नगर की रहने वाली गर्भवती महिला क्षमा त्रिपाठी को रविवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों द्वारा गर्भवती का परीक्षण कर प्रसव के लिए दो से तीन घंटे का समय बताया गया. इसी दौरान दोपहर को परिजनों ने डॉक्टर एसके वर्मा से महिला को देखने के लिए कहा गया. डॉक्टर ने ऑपरेशन द्वारा प्रसव होने की बात कहकर गर्भवती महिला को बाहर ले जाने की बात कही. जिससे महिला के पति विनय आक्रोशित होकर डॉक्टर के साथ मारपीट करने का प्रयास किया. इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर से पूछताछ कर आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है. वहीं गर्भवती महिला को अस्पताल से रिफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें-लड़की से छेड़छाड़ करने पर मजनूं को चप्पलों से पीटा

डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि महिलाओं के कहने पर मैंने गर्भवती महिला का बीपी, बच्चे की धड़कन को चेक किया. इसी बीच एक व्यक्ति अचानक गुस्से में आ गया और पीछे से प्रहार करने का प्रयास किया. उसके हाथ को मैंने पकड़ लिया और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.