ETV Bharat / state

जल शक्ति मंत्री ने किया लहचूरा बांध का निरीक्षण, जानें क्यों आई यहां की याद

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 8:40 PM IST

बुंदेलखंड में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर महोबा के लहचूरा बांध में तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इस दौरान सीएम तमाम योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं की हकीकत जानने के लिए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सोमवार को लहचूरा डैम पहुंचे.

लहचूरा बांध का निरीक्षण करते  जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह.
लहचूरा बांध का निरीक्षण करते जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह.

महोबा : बुंदेलखंड में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर महोबा के लहचूरा बांध में तैयारियां तेजी से चल रही हैं. लहचूरा बांध से निकलने वाली अर्जुन सहायक परियोजना अब अंतिम चरण में है. योजनाओं की हकीकत जानने के लिए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सोमवार को लहचूरा डैम पहुंचे. यहां उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को योजना में दिखी खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बुंदेलखंड के विकास के लिए बराबर प्रयासरत है. यही वजह है कि सीएम योगी दो दिन के लिए बुंदेलखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम तमाम योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

लहचूरा बांध का निरीक्षण करते जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह.

10 मार्च को बुंदेलखंड आएंगे सीएम योगी

सूखे की समस्या से जूझ रहे महोबा जिले के किसानों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सोमवार को उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की सीमा से सटे लहचूरा बांध पहुंचे. यहां उन्होंने लहचूरा डैम और अर्जुन सहायक परियोजना का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान डैम की खामियों को दुरुस्त करते हुऐ, सभी नहरों को ठीक करने के निर्देश दिये. उन्होंने डैम में पर्यटन की संभावना देखते हुए वहां सेल्फी प्वाइंट बनाने के आदेश दिए. उन्होंने बताया कि आगामी 10 मार्च को सीएम योगी अर्जुन सहायक परियोजना का निरीक्षण करेंगे.

इसे भी पढ़ें- हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

किसानों को सिंचाई के लिए मिल सकेगा पानी

इस योजना के जरिये महोबा, हमीरपुर और बांदा जिले के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा. उन्होंने मीडिया को बताया कि सीएम योगी बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी भी बुंदेलखंड के विकास को लेकर विशेष योजनाएं चला रहे हैं. मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दौरा बुंदेलखंड को बड़े उपहार के रूप में देखा जा रहा हैं. जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि वे जालौन, ललितपुर, झांसी, महोबा, चित्रकूट, बांदा जनपदों में जाकर बहुत सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि अर्जुन सहायक परियोजना इस महीने पूर्ण होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.