जिला अस्पताल में बेटे के इलाज के लिए मां को देनी पड़ी रिश्वत, खून की जगह लाल रंग डालकर चढ़ा दिया ग्लूकोज

author img

By

Published : May 29, 2022, 12:47 PM IST

Updated : May 29, 2022, 6:11 PM IST

बेटे के इलाज के लिए मां को देनी पड़ी रिश्वत
बेटे के इलाज के लिए मां को देनी पड़ी रिश्वत ()

बीमार बेटे के इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची एक बुजुर्ग मां को भर्ती कराने से लेकर खून की व्यवस्था तक को रिश्वत देनी पड़ी और आखिर में खून की जगह ग्लूकोज की बोतल में लाल रंग डालकर चढ़ा दिया गया. इसके लिए एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने बुजुर्ग मां से 5000 रुपये भी ले लिए, पढ़िए पूरी खबर...

महोबा: जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे अपने बेटे की जान बचाने को एक बुजुर्ग मां ने उसके सभी जेवर बेच दिए, ताकि बेटे को किसी तरह से खून चढ़ सके और उसकी जान बच जाए. लेकिन ठगी का आलम यह है कि निजी तो छोड़िए, अब जिला अस्पताल में भी खुलेआम रिश्वत की मांग की जा रही है.

सरकारी अस्पताल में खून की जगह ग्लूकोज की बोतल में लाल रंग डालकर चढ़ाया जा रहा है. ताजा मामला महोबा के जिला अस्पताल का है. जिला अस्पताल में बीमार बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने वाली बुजुर्ग मां से जब चिकित्सक ने खून की व्यवस्था करने को कहा तो पहले उसने लोगों के बताए जगहों पर खून की तलाश की, लेकिन जब कही से खून की व्यवस्था नहीं हुई.

बेटे के इलाज के लिए मां को देनी पड़ी रिश्वत

तो वो आखिरकार परेशान होकर अस्पताल लौट आई. ऐसे में अस्पताल में तैनात एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने बुजुर्ग महिला से खून की व्यवस्था कराने के नाम पर उससे 5 हजार रुपये की मांग की और जब बुजुर्ग इसके लिए तैयार हो गई तो रुपये लेकर खून की जगह ग्लूकोस की बोतल में लाल रंग डालकर चढ़ा दिया गया. फिलहाल, अब भी पीड़िता का बेटा जिला अस्पताल में भर्ती है और उसे खून की सख्त जरूरत है. जिला अस्पताल की इस घटना ने एक बार फिर से यूपी में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है. भले ही सूबे की योगी सरकार चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अस्पताल में तैनात स्वास्थ्यकर्मी मरीजों की मदद करने के बजाय उसने पैसे ऐंठने में मशगूल हैं. यही नहीं अब तो खुलेआम रिश्वत की मांग भी की जा रही है.

जिला अस्पताल में बेटे के इलाज के लिए मां को देनी पड़ी रिश्वत

मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के भड़रा ग्राम निवासी रामकुमारी देवी अपने बीमार बटे जुगल की इलाज के लिए उसे बीते सोमवार को जिला अस्पताल में लेकर आई थीं. इसके बाद अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बुजुर्ग महिला से तत्काल खून चढ़ाने की बात कही. बुजर्ग महिला से अस्पताल की ओर से कहा गया कि उसके बेटे को जिस ग्रुप के खून की जरूरत है, वह उपलब्ध नहीं है. इस बात को लेकर महिला परेशान हो गई. आरोप है कि जिला अस्पताल में तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मी राजकुमारी ने इसी बात का फायदा उठाकर पीड़ित महिला से खून के एवज में 5000 रुपये ऐंठ लिए. रुपये लेन के बाद महिला स्वास्थ्यकर्मी ने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि उसके बेटे को खून चढ़ा दिया जाएगा. लेकिन स्वास्थ्यकर्मी ने मरीज को खून के स्थान पर ग्लूकोज में लाल रंग का इंजेक्शन मिलाकर चढ़ा दिया.

इसे भी पढ़ें - डीएम की फोटो लगाकर जिले में तैनात अधिकारियों के सीयूजी नंबर में वाट्सएप मैसेज करके ठगी की कोशिश

पीड़ित महिला बताया कि जिला अस्पताल में बेटे को भर्ती करने के एवज में भी उससे 200 रुपये लिए गए. इसके अलावा रोजाना इंजेक्शन लगाने के नाम पर भी 100-100 रुपये लिए जाते हैं. पीड़िता ने आगे बताया कि उसके पास अपने बेटे का इलाज कराने के लिए एक भी पैसा नहीं था. ऐसे में वह अस्पताल में निशुल्क इलाज की उम्मीद लेकर आई थी, लेकिन सिस्टम की दोहरी मार ने उसे तोड़ दिया है. एक मां को अपने बेटे की जान बचाने के लिए अपने कान की बाली और अंगूठी बेचनी पड़ी. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद जिला अस्पताल के जिम्मेदारों ने कार्रवाई की बात कही है. साथ ही बुजुर्ग को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया जा रहा है.


धोखाधड़ी और रिश्वत लेने की जांच के लिए टीम गठित
मरीज को ब्लड चढ़ाने के नाम पर 5000 रूपये की रिश्वत लेने और धोखाधड़ी करके ग्लूकोज चढ़ाने का मामला तूल पकड़ने पर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी मिश्रा ने जांच टीम गठित की है. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है. जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :May 29, 2022, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.