ETV Bharat / state

महोबा: जिलाधिकारी ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण, कहा- साफ-सफाई का रखें ध्यान

author img

By

Published : Apr 19, 2020, 3:44 PM IST

महोबा में कोरोना का अबतक एक भी मरीज सामने नहीं आया है. इस स्थिति को देखते हुए डीएम ने शहरवासियों का लॉकडाउन का पालन करने के लिए आभार जताया. इसके साथ ही वे आज सामुदायिक किचन का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से साफ-सफाई का खास ध्यान रखने को कहा.

mahoba
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी.

महोबा: कोरोना माहामारी के मद्देनजर जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने महोबा शहर के परमानन्द चौक, झलकारीबाई तिराहा, रेलवे स्टेशन रोड, फतेहपुर बजरिया, ग्राम करहरा कलां, चरखारी नगर क्षेत्र आदि स्थानों पर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद चरखारी तहसील में संचालित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. विभिन्न क्षेत्रों के दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने जनपदवासियों के धैर्य और लॉकडाउन में उनके सहयोग की सराहना की.

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है, बल्कि खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायत होने पर तुरंत अस्पताल में संपर्क करें. उन्होंने सहर्ष बताया कि अब तक जनपद से 124 लोगों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें से सभी 124 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. चरखारी तहसील में संचालित सामुदायिक किचन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम राजेश यादव को निर्देशित किया कि किचन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और प्रत्येक भूखे व्यक्ति को भोजन मुहैया करायें.

जिलाधिकारी ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता को बरकरार रखें और किचन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के राशन वितरण दुकानों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करें. इस दौरान डीएम ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनपद के सभी लोग जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं वे अपने फोन में आरोग्य सेतु एप्प को अवश्य इंस्टॉल करें ताकि कोरोना से सुरक्षित रह सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.