ETV Bharat / state

महोबा में पानी भरने के विवाद में दलितों को दबंगों ने पीटा

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 3:29 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

महोबा में पानी भरने के विवाद में दबंगों ने दलितों को पीट दिया. पीड़ित पक्ष ने इस मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है.

महोबाः जिले में सरकारी नल से पानी भरने को लेकर दलितों की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि नल से पानी भरने को लेकर उच्च जाति के दबंगों ने उन्हें पीट-पीटकर लहुलूहान कर दिया. इस मामले की थाने में शिकायत की है लेकिन पुलिस ने अभी तक न तो रिपोर्ट दर्ज की है और न ही कोई कार्रवाई की है. घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पीड़ित पक्ष ने यह आरोप लगाए.

पीड़ित पक्ष के विक्रांत का आरोप है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के टीकामऊ गांव के रहने वाले देवेंद्र कुमार अपने पिता राजेश के साथ सरकारी नल से पानी भरने के लिए गया था. आरोप है कि जैसे ही पानी के बर्तन नल के नीचे रखे तभी पास में रहने वाले तीन दबंगों ने उन्हें पानी भरने से मना किया. आरोप है कि उच्च जाति के दबंगों ने उन्हें जातिसूचक अपशब्द भी कहे. पीड़ित पक्ष का कहना है कि छोटी जाति का होने के कारण उन्हें पानी भरने से रोका गया.

इस मामले में विवाद होने के बाद लोगों के समझाने पर मामला शांत हुआ. आरोप है कि रात में अचानक तीनों दबंग घर पर लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी लेकर घर पहुंच गए और पीड़ित के पिता राजेश से गाली गलौज करने लगे. जब देवेंद्र ने इसका विरोध किया तो घर से घसीटते हुए बाहर ले आये और बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया. सिर पर भी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया.

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और खानापूरी कर चली गई. इसके बाद कोतवाली में आकर पीड़ित परिवार ने नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. इस मामले में पुलिस द्वारा घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में मंदिर परिसर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या, शरीर पर कई जगह मिले चोट के निशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.