ETV Bharat / state

महोबा में दबंगों का कहर, अंधाधुंध फायरिंग में दो महिलाओं सहित 8 लोग घायल

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 2:08 PM IST

महोबा में बेगार करने से मना करने पर एक परिवार पर दबंगों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी. इस घटना में दो महिलाओं सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Etv Bharat
महोबा में अंधाधुंध फायरिंग

महोबा: जिले में रविवार देर रात बेगार करने से मना करने पर आक्रोशित दबंगों ने जमकर कहर बरपाया. दबंगों ने पत्थरबाजी के साथ-साथ अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें दो महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. दबंगों ने अपनी दहशत और रौब के लिए तकरीबन 15 मिनट तक फायरिंग की. इस फायरिंग से गांव में सन्नाटा पसर गया.

मामला जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रिहुनिया गांव का है. यहां दबंगों ने गांव में अपना रौब दिखाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाले हरिओम कुशवाहा को दबंग मर्दन सिंह की बेगार न करना महंगा पड़ गया. रास्ते से जा रहे हरिओम कुशवाहा को रोककर दबंग मर्दन सिंह ने अपनी दबंगई दिखाते हुए आटे की बोरी को चक्की से लाने के लिए कहा. इस पर पीड़ित हरिओम ने हाथ में चोट होने के कारण उसकी बेगार करने से मना कर दिया. फिर क्या था, इस पर मर्दन सिंह आग बबूला हो गया और पीड़ित युवक हरिओम को मारने-पीटने लगा. किसी तरह पीड़ित अपनी जान बचाकर भगा.

पीड़ितों और चिकित्सा प्रभारी ने दी जानकारी

पीड़ित अपने परिजनों को कुछ बता पता इससे पहले ही आरोपी दबंग मर्दन सिंह ने उसके दो भाई प्रदीप सिंह और अजय सिंह के साथ मिलकर पीड़ित की छत पर पत्थरबाजी की. देखते ही देखते दबंग बंदूक और तमंचों से फायरिंग करने लगे. दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर में अंधाधुंध फायरिंग की. अंधाधुंध फायरिंग की जद में आकर दो महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो गए. गोली लगने और छर्रों की चपेट में आकर पूरा परिवार घायल हो गया. दबंग तकरीबन 15 मिनट तक फायरिंग करते रहे. गांव में अपनी दहशत फैलाने के लिए दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया. इससे गांव में सन्नाटा पसर गया.

इसे भी पढ़े-बरेली में नकाबपोश बदमाशों ने युवक को मारी गोली

सूचना मिलते ही जब तक पुलिस मौके पर पहुंची दबंग तीनों भाई मौके से फरार हो गए. घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी लाया गया. इसके बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देख-रेख में घायलों का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर बताते हैं कि सभी लोग गोली के छर्रे लगने से घायल हुए हैं. इसमें दो की हालत गंभीर है.

इस मामले में पीड़ित ने बताया कि दबंग अक्सर अपने घरेलू कार्य के लिए दबाव बनाते हैं. मना करने पर प्रताड़ित किया जाता है. सभी घायल कुशवाहा जाति के लोग हैं. आरोप है कि ऊंची जाति (ठाकुर) होने के चलते दबंगों से बेगार का काम कराया जाता है. आज भी हरिओम कुशवाहा से आटे की बोरी लाने की बेगार बताई थी. जिसे मना करने पर दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए जमकर फायरिंग की है.

यह भी पढ़े-अमरोहा में ओवैसी की पार्टी के पदाधिकारियों के बीच ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, देखिए Video

Last Updated : Oct 24, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.