ETV Bharat / state

बुंदेलखंड दौरे के दूसरे दिन महोबा पहुंचे सीएम योगी, लहचूरा बांध का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 1:18 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के महोबा जिले में लहचूरा बांध पहुंचकर अर्जुन सहायक परियोजना का निरीक्षण कर किया. इस योजना से बुंदेलखंड क्षेत्र के 168 गांवों के करीब डेढ़ लाख किसानों को सिंचाई की सुविधा का लाभ मिलेगा.

बुंदेलखंड दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी पहुंचे लहचूरा बांध
बुंदेलखंड दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी पहुंचे लहचूरा बांध

महोबा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुंदेलखंड में हैं. इस दौरान उन्होंने जालौन, ललितपुर, झांसी में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद आज महोबा पहुंचे. उन्होंने लहचूरा बांध पहुंचकर बहुप्रतीक्षित अर्जुन सहायक परियोजना का बारीकी से निरीक्षण किया. यह परियोजना बुंदेलखंड के लिए संजीवनी मानी जा रही है. इस योजना से बुंदेलखंड क्षेत्र के 168 गांवों के करीब डेढ़ लाख किसानों को सिंचाई की सुविधा का लाभ मिलेगा. वहीं महोबा जिले के चार लाख लोगों को पेयजल का लाभ मिल सकेगा.

बुंदेलखंड दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी पहुंचे लहचूरा बांध

सीएम योगी ने लहचूरा बांध का किया निरीक्षण
सीएम योगी अपने निर्धारित समय पर लहचूरा बांध पहुंचे. उन्होंने लहचूरा बांध और अर्जुन सहायक परियोजना की नहर का निरीक्षण कर सेल्फी प्वाइंट में पहुंचकर सेल्फी ली. इसके बाद उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह योजना वर्ष 2009 में 806 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुई, लेकिन पूर्व की सरकार की लापरवाही के कारण यह परियोजना 2593 करोड़ रुपये की लागत में परिवर्तित हो गई. केन्द्र में भाजपा सरकार आने के बाद इस योजना को गति मिली और अब तक इस योजना का कार्य 97 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया. 165 किमी लंबी इस परियोजना में कबरई मुख्य नहर व वितरण प्रणाली का निर्माण कर महोबा, हमीरपुर और बांदा के 44381 हेक्टेयर क्षेत्र में नवीन सिंचाई व 15104 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा की पुर्नस्थापना प्रस्तावित है. यह कार्य 31 मार्च का पूर्ण कर लिया जाएगा. जिसका प्रधानमंत्री मोदी स्वयं यहां आकर लोकार्पण करेंगे.

इसे भी पढ़ें-सीएम के बुंदेलखंड दौरे का दूसरा दिन, महोबा-बांदा और चित्रकूट जाएंगे योगी

मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें जल्द ही योजना पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. हम जल्द ही इस योजना को पूर्ण कर लेंगे.

Last Updated : Mar 10, 2021, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.