ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: प्रचार में प्रत्याशी और समर्थक कर रहे कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 12:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी के भाई द्वारा जनसभा कर कोविड गाइडलाइन और चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन करने का मामला सामने आया है. प्रत्याशी का भाई पेशे से सरकारी अध्यापक भी है. इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यभान ने अध्यापक पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन
कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

महोबा: त्रिस्तरीय चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इन चुनावों में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक न तो कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और न ही चुनाव आचार संहिता का, ऐसे में कोरोना फैलने का खतरा और बढ़ गया है. ऐसा ही एक मामला महोबा जिले में भी सामने आया है. यहां एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रत्याशी के समर्थन में उनके भाई द्वारा जनसभा को सम्बोधित कर कोविड गाइडलाइन और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में वह धार्मिक भावनाओं को भी आहत करते दिख रहे हैं. बता दें कि प्रत्याशी का सगा भाई सरकारी कर्मचारी भी है. फिलहाल इस प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है.

क्या है पूरा मामला
मामला महोबा जिले के पनवाड़ी ग्राम पंचायत का है. जहां संजय सिंह परिहार ग्राम प्रधान के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके समर्थन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौगांव फद्ना में कार्यरत उनके भाई विक्रम सिंह परिहार खुलेआम जनसभा एवं जनसंपर्क करते देखे जा रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें विक्रम सिंह परिहार एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से कह रहे हैं कि अब उनकी लड़ाई जनता से नहीं बल्कि भगवान से है. अध्यापक के ये बोल लोगों की धार्मिक भावनाओं को तो आहत कर ही रहे हैं. फिलहाल इस प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यभान ने अध्यापक पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का बढ़ रहा खतरा,प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आए लोग

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यभान ने बताया कि वायरल हुआ वीडियो मेरे संज्ञान में आया है. सम्बंधित वीडीओ को वायरल वीडियो जांच के लिए दिया गया है. जांच आख्या के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.