ETV Bharat / state

बुंदेली समाज संयोजक ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री को लिखा खत

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 3:22 PM IST

महोबा में बुंदेली समाज संयोजक ने प्रधानमंत्री को खून से खत लिखकर जनसंख्या नियंत्रण की मांग की है, जिससे देश में बढ़ रही जनसंख्या को नियंत्रण किया जा सके.

mahoba news
खून से खत लिखते बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर

महोबा: जिले में बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने जन्मदिन के अवसर पर अपने मित्रों के साथ देश के प्रधानमंत्री को संबोधित खून से खत लिखा है. इसमें जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की मांग की गई है.

मुख्यालय के प्राचीन शिव तांडव मंदिर में जाकर रविवार को बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने मित्रों के साथ खून से प्रधानमंत्री को संबोधित खत लिखकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की है, जिससे देश में बढ़ रही आबादी पर नियंत्रण पाया जा सके. इसके बाद तारा पाटकर ने सभी मित्रों को मिठाई खिलाकर अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया. इससे पहले भी तारा पाटकर ने कई आंदोलन किए हैं. इसमें बुंदेलखंड राज्य और महोबा में एम्स की मांग को लेकर लंबे समय तक अनशन किया है.

बुंदेली समाज संयोजक तारा पाटकर कहते हैं कि हमने अपने जन्मदिन को देश को समर्पित किया है. इसके लिए प्रधानमंत्री को खून से खत लिखकर देश में बढ़ रही जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए कानून बनाने की मांग की है, जिससे देश को बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.