ETV Bharat / state

महोबा जिला अस्पताल में एक साल से धूल फांक रहे 6 वेंटिलेटर

author img

By

Published : May 8, 2021, 4:02 PM IST

महोबा जिला अस्पताल को बीते साल शासन द्वारा मिले 6 वेंटिलेटर अस्पताल के एक कोने में रखे धूल फांक रहे हैं. एक साल बीतने के बाद भी एक भी वेंटिलेटर चालू नहीं किया गया है. अस्पताल प्रशासन की माने तो वेंटिलेटर चलाने के लिए ऑपरेटर न होना इसकी मुख्य वजह है.

महोबा जिला अस्पताल में एक साल से धूल फांक रहे 6 वेंटिलेटर
महोबा जिला अस्पताल में एक साल से धूल फांक रहे 6 वेंटिलेटर

महोबा: जिले में भी प्रतिदिन सैकड़ों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जबकि 30 से ज्यादा लोग जानलेवा संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में जिले के स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही की एक और तस्वीर सामने आई है. बीते साल शासन द्वारा जिला अस्पताल को मिले 6 वेंटिलेटर अस्पताल के एक कोने में रखे धूल फांक रहे हैं. एक साल बीतने के बाद भी एक भी वेंटिलेटर चालू नहीं किया गया है. रखरखाव ठीक से न होने के चलते वेंटिलेटर में धूल जम गई है. गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा न मिलने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल प्रबंधन की माने तो वेंटिलेटर चलाने के लिए जिले में ऑपरेटर न होना इसकी मुख्य वजह है.

जिला अस्पताल में एक साल से धूल फांक रहे 6 वेंटिलेटर

जिला चिकित्सालय में वेंटिलेटर की नहीं मिल रही सुविधा
जिले में कोरोना संक्रमण का कहर तेजी से फैल रहा है. जिले में साढ़े 3 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. नार्मल संक्रमित मरीजों को छोड़कर गंभीर मरीजों को महोबा और श्रीनगर के एल -1 और एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों को सबसे ज्यादा समस्या सांस लेने में होती है. ऐसे में मरीजों को ऑक्सीजन की बेहद जरूरत होती है और मरीजों के प्राण बचाने के लिए आए दिन वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है. शासन द्वारा बीते साल जिला चिकित्सालय महोबा में 6 वेंटिलेटर भेजे गए थे, जो अब आईसीयू वार्ड के स्टोर रूम की शोभा बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान सिपाही की तबीयत खराब, मौत

अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऐसी विषम परिस्थिति में भी वेंटिलेटरों को चालू नहीं किया गया. वेंटिलेटर चालू न होने से कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसकी वजह से बहुत से मरीजों की मौत हो रही है. स्वास्थ्य महकमा हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है. सीएमएस डॉ. आरपी मिश्रा का कहना है कि ऑपरेटर के न होने की वजह से वेंटिलेटर की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.