ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा के निकट 2 फर्जी रॉ एजेंट गिरफ्तार, भेजा गया जेल

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 4:33 PM IST

महाराजगंज जिले में पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के पास 2 फर्जी रॉ एजेंट को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है.

भारत-नेपाल सीमा के निकट 2 फर्जी रॉ एजेंट गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा के निकट 2 फर्जी रॉ एजेंट गिरफ्तार

महाराजगंज : जिले में पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के पास 2 संदिग्धों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से रॉ के 2 आईडी कार्ड और एक एयर गन बरामद की है. पुलिस टीम ने पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ कर शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, नौतनवा कस्बे के नर्मदा गेस्ट हाउस से पुलिस ने 2 संदिग्धों को पकड़ा है. तलाशी के दौरान पुलिस को संदिग्धों के पास से रॉ के 2 आईडी कार्ड, पाकिस्तानी नंबर और अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है. पकड़े गए दोनों संदिग्ध वाराणसी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इसमें से एक का नाम राहिल परवेज व दूसरे का नाम कृष्णा प्रसाद है. गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों की पहचान से पर्दा उठाने के लिए पुलिस उनकी सीडीआर खंगाल रही है.

भारत-नेपाल सीमा के निकट 2 फर्जी रॉ एजेंट गिरफ्तार

इस बाबत पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम दोनों संदिग्धों पर पिछले 3-4 महीनों से नजर बनाए हुए है. पकड़े गए संदिग्ध राहिल परवेज की मोबाइल से कुछ पाकिस्तानी नंबर मिले हैं. वहीं दूसरे संदिग्ध कृष्णा प्रसाद के मोबाइल से पिछले कई दिनों से लगातार नेपाल में बात होने की पुष्टि हुई है.

ये दोनों यहां क्यों आए थे और रॉ की फर्जी आईडी रखने के पीछे इनका क्या कारण है. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नौतनवा पुलिस ने दोनों आरोपितों को एक्सयूवी गाड़ी के साथ नेपाल जाने के दौरान पकड़ा है. दोनों के बारे में बिना जांच के अभी कुछ स्पष्ट नहीं बताया जा सकता है. टीमें जांच कर रही है, जल्द ही मामले में और जानकारियां दी जाएगी.


इसे पढ़ें- गोरखनाथ मठ के सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी मुर्तजा बोला, मुसलमानों संग गलत हो रहा...गुस्से में किया हमला

Last Updated : Apr 8, 2022, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.