ETV Bharat / state

हिंदुओं से रामगोपाल और मुस्लिमों से अशरफ बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर करोंड़ों ठगे, पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 9:45 AM IST

महराजगंज में पुलिस ने नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक बहरूपिये को गिरफ्तार किया है. रोजगार तलाश रहे लोगों को अब तक तकरीबन 6 करोड़ का चूना लगा चुका है.

ETV BHARAT
चौक थाना पुलिस

महराजगंजः चौक थाना पुलिस ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है, जो रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करता था. जिले का ये बहरूपिया नटवरलाल जरूरत के हिसाब से अपना नाम भी बदल लेता था. हिंदुओ से रामगोपाल और मुश्लिम क्लाइंट से अपना नाम अशरफ बताता था.

पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी महराजगंज समेत यूपी के कई जिलों के भोलेभाले लोगो को न्यायालय, सचिवालय और मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करता था. जिसके पास नगदी नहीं होती थी, उसकी जमीने ये नटवरलाल अपने नाम करवा लेता था. करीब 6 करोड़ की ठगी करने के बाद लग्जरी जीवन जीने वाले इस नटवरलाल के किस्से तमाम हैं.

बहुरूपिये की तरह ये नटवरलाल जरूरत के हिसाब से अपना नाम भी बदल लेता था. हिंदुओ से रामगोपाल और मुश्लिम क्लाइंट से अपना नाम अशरफ बताकर ठगी करता था. इसके झांसे में फंसे लोग अपना सबकुछ गवांकर 15 वर्षों से इसकी तलाश कर रहे थे. जब ये पुलिस की गिरफ्त में आया है, तो जेल भेजे जाते समय न्यायालय के बाहर इसके द्वारा की गई ठगी के शिकार हुए लोगो भीड़ लगी हुई थी.

लोगों से नौकरी के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले इस नटवरलाल की दो-दो पत्नियां हैं. क्लाइंट से पैसे निकलवाने में ये अपनी पत्नियों का भी इस्तेमाल करता था. पैसा लेने के लिए वो लोगो के घर तक पहुंच जाती थी, लेकिन जब लोगों को इसकी सच्चाई पता चली, तो भागा-भागा फिरने लगा. पकड़ा गया आरोपी लग्जरी गाड़ी से चलता था. पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त भी कर लिया है. लग्जरी जीवन जीने वाले इस बहरूपिया की रातें अब जेल में कटेगी रही हैं.

पढ़ेंः Lakhimpur Kheri News:जमीनी विवाद निपटाने गए दारोगा और सिपाहियों को दबंगों ने पीटा, छीनी पिस्टल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.