ETV Bharat / state

महराजगंज: रोहिन नदी में डूबे चार बच्चे, दो बरामद

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 12:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में रोहिन नदी में डूबे चार बच्चों में से गोताखोरों ने दो बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है. शेष दो बच्चों की तलाश की जा रही है. घटना जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र की है.

etv bharat
नदी में बच्चों की तलाश करते गोताखोर.

महराजगंज: जिले में रोहिन नदी के तट पर खेल रहे चार बच्चों का पैर फिसल गया और वे नदी में डूब गए. गोताखोरों की मदद से दो बच्चों को बरामद कर लिया गया है. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस और गोताखोरों की टीम अन्य दो बच्चों की तलाश में जुटी हुई है.

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के खालिकगढ़ के टोला बसहवा निवासी राम मिलन की 10 वर्षीय बेटी महिमा अपने बुआ के घर आई थी. वह ककटही कैंपियरगंज निवासी रामफल के 11 वर्ष बेटे अमरजीत, राजेश के 10 वर्षीय बेटे कौशल और राम लगन की 9 वर्षीय बेटी पिंकी के साथ रोहिन नदी के तट पर खेल रही थे. अचानक चारों बच्चों का पैर फिसल गया और वे नदी में डूबने लगे.

शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाया. कुछ देर बाद गोताखोरों ने दो बच्चों को बरामद कर लिया, जिनमें राम मिलन की बेटी महिमा और रामफल का बेटा अमरजीत शामिल है. दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और गोताखोरों की टीम लापता दो बच्चों की तलाश कर रही है.

थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि नदी में डूबे चारों बच्चों में से दो बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है. शेष दो बच्चों की तलाश के लिए नदी में पुलिस टीम और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.