ETV Bharat / state

महराजगंज में चौकी इंचार्ज ने घूस मांगी, वीडियो सामने आने पर एसपी ने किया सस्पेंड

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 6:26 AM IST

महराजगंज में चौकी इंचार्ज ने घूस मांगी (Outpost incharge bribe viral video in Maharajganj) थी. घूस मांगने का वीडियो किसी ने शूट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने इस मामले में रविवार को आरोपी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat महराजगंज में चौकी इंचार्ज ने घूस मांगी Maharajganj SP suspended Outpost incharge Outpost incharge asked bribe in Maharajganj Outpost incharge bribe viral video in Maharajganj Crime News UP महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ

महराजगंज: पुलिस विभाग में दुर्घटना मामले में यांत्रिकी परीक्षण कराने के नाम पर रुपये मांगने के आरोप में महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने चिउटहा चौकी प्रभारी यशवंत किर्णेंद्र चौधरी को निलंबित (Maharajganj SP suspended Outpost incharge) कर दिया है. स्वाट टीम के प्रभारी एसआई अखिलेश प्रताप सिंह को चिउटहां चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया है.थानों पर वाहनों के दुर्घटना मामले में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का विवेचना के दौरान यांत्रिकी परीक्षण होता है.

इस परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही दुर्घटना के समय वाहन की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाता है. पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने बताया कि इसी यांत्रिकी परीक्षण के मामले में संबंधित दारोगा द्वारा वादी से रुपये मांगने का आरोप (Outpost incharge asked bribe in Maharajganj) था. इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Outpost incharge bribe viral video in Maharajganj) वायरल होने की जानकारी मिली. इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से चिउटहा चौकी इंचार्ज यशवंत किर्णेंद्र चौधरी को निलंबित कर दिया गया.

11 इंस्पेक्टर समेत 45 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण: चिउटहां चौकी इंचार्ज यशवंत किर्णेंद्र चौधरी को सस्पेंड करने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बड़े पैमाने पर विभाग में ट्रांसफर किया है. स्वाट टीम के प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह को चिउटहा चौकी प्रभारी बनाने के बाद एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात एसआई योगेश कुमार सिंह को नया स्वाट टीम प्रभारी बनाया है.

पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार कुल 11 11 इंस्पेक्टर, 9 उप निरीक्षक सहित 45 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर हुआ है. मीडिया सेल के इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह यादव को एएचटीयू का प्रभारी, एएचटीयू के प्रभारी देवेन्द्र लाल को प्रभारी चुनाव सेल, पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को प्रभारी आईजीआरएस, गैर जनपद से स्थानांतरण होकर आए इंस्पेक्टर धनंजय कुमार राय को डीसीआरबी प्रभारी, सुरेश चंद्र राव को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, इंस्पेक्टर शाह मोहम्मद को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र बनाया गया है.

वहीं भूपेन्द्र प्रताप सिंह को कोठीभार थाना का अतिरिक्त निरीक्षक, अजय कुमार सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना नौतनवा, दिनेश कुमार पांडेय को अतिरिक्त निरीक्षक थाना बृजमनगंज, राजीव कुमार यादव को प्रभारी मिशन मोड सेल, जयराम यादव को मीडिया सेल में तैनात किया गया है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने फाइनल में हार के बाद दिया भारतीय खिलाड़ियों को हौसला, इन दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी बढ़ाया टीम इंडिया का मनोबल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.