ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनावी दौरा, बोले- डबल इंजन सरकार को विकास के लिए चाहिए एक नया इंजन

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 6:57 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निकाय चुनाव को लेकर एक दिवसीय दौरे पर महराजगंज पहुंचे. सीएम योगी ने नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

महराजगंजः नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर महराजगंज जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी स्थल पर एक जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए नगरीय क्षेत्रों के विकास की गति तेज बढ़ाने के लिए नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की. गौरतलब है कि पहले चरण में आगामी 4 मई को जनपद के दो नगर पालिकाओं एवं आठ नगर पंचायतों में मतदान होना है.

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया के अंदर भारत की साख और सम्मान बढ़ा है. आज सुडान से ऑपरेशन कावेरी के माध्यम से भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन सरकार के साथ नगरों में विकास के लिए एक नया इंजन भी चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया है. नगरीय क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी आवास और शौचालय सहित सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं को पहुंचाने का काम किया गया.

कुशीनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की चुनावी जनसभा
पडरौना नगर पालिका के उदित नारायण इंटर कॉलेज में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. यहां मुख्यमंत्री ने पडरौना नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी विनय जायसवाल के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की. वहीं, जिले के अन्य नगर पालिका और पंचायतों में भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने बात कही, ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर सके. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

लोगो को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली का पैसा जमीन पर दिखे, इसके लिए डबल इंजन की सरकार में पैसा दिया जा रहा है. योजनाओं का लाभ देने में किसी की जाति-मजहब नहीं देखी गई है और न किसी के साथ भेदभाव किसी के किया गया. योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों मे इंसेफलाइटिस से मौतें होती थी. किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. सपा, बसपा, कांग्रेस ने इस जटिल समस्या से जनता को मुक्त कराने तक का प्रयास नहीं किया.

केन्द्र व प्रदेश मे जब भाजपा की सरकार बनी तो वर्षो से इंसेफलाइटिस से जूझ रहे लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इंसेफलाइटिस को समाप्त कर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी का मुफ्त उपचार किया गया. 15 करोड़ लोगों को राशन की सुविधा दी जा रही है. किसान सीना तान कर चल रहा है. किसान को सम्मान, युवा को सम्मान, महिला सुरक्षा, मेडिकल कालेज, एम्स का निर्माण हो रहा है.

पढ़ेंः बरेली में जितिन प्रसाद ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, बोले- अब बनने जा रही ट्रिपल इंजन की सरकार

पढ़ेंः बरेली में जितिन प्रसाद ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, बोले- अब बनने जा रही ट्रिपल इंजन की सरकार

Last Updated : Apr 29, 2023, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.