ETV Bharat / state

लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 11:29 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव बेड पर पड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

youth dies under suspicious circumstances in lucknow
लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत.

लखनऊ: राजधानी के राजाजीपुरम इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला. घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बेटी ने पुलिस को दी सूचना
तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम स्थित एफ ब्लॉक निवासी अमित कुमार मिश्रा का शव शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में बेड पर पड़ा मिला. अमित की संदिग्ध मौत देखकर बेटी श्वेता ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई. बेटी श्वेता के मुताबिक, पिता ने मुझे नानी के घर भेज दिया था. उसने बताया कि वह बीते शुक्रवार को पिता से आखिरी बार मिली थी. तब तक सब कुछ ठीक-ठाक था. शनिवार को ताऊ का बेटा ऋषि मिश्रा ने पिता के मौत की सूचना दी. मौत की सूचना मिलते ही मैं तुरंत घर पर पहुंची. पिता के शव को देखा तो चेहरे पर खरोच के निशान थे.

नशे का आदी हो गया था अमित
मृतक के बड़े भाई अजय मिश्रा ने बताया कि, पिछले कई वर्षों से अमित कोई काम नहीं कर रहा था. पिछले 4 वर्षों से वह लगातार नशे का आदी हो गया था. शुक्रवार को भी वह शराब पीकर घर आया था. काफी समय बीत जाने के बाद जब देखा कि अमित कमरे से बाहर नहीं निकला तो मैंने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में बेड पर पड़ा था, जिसके बाद बेटे ने इसकी जानकारी श्वेता को दी. वहीं घटना को लेकर तालकटोरा पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.