ETV Bharat / state

दूसरे के फर्जी दस्तावेज बनवाकर युवकों ने खरीद ली कार, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 7:23 AM IST

etv bharat
गोमतीनगर थाना क्षेत्र

लखनऊ में तीन युवकों ने मिलकर एक दूसरे युवक के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर फाइनेंस पर कार खरीद ली. बैंक से कॉल आने के बाद युवक को मामले की जानकारी हुई. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लखनऊः राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने मिलकर दूसरे युवक के फर्जी दस्तावेज तैयार करके बैंक से फाइनेंस कराकर एक कार निकाल ली. युवक ने बैंक की किस्त नहीं जमा की, तो बैंक ने रिकवरी के लिए युवक के पास फोन किया. बैंक से फोन आने के बाद उस व्यक्ति को यह बात पता चली. इसके बाद युवक ने बैंक जाकर पूरी जानकारी ली और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी पूर्वी कार्यालय पर अनूप सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ ने तहरीर देकर बताया कि बताया कि '20 अक्टूबर 2022 एक्सिस बैंक द्वारा एक्सिस बैंक के कर्मचारी की मेरे पास कॉल आई, जिसमें मुझसे डिजायर मारुति कार की किश्त चुकाने को लेकर कहा गया. जबकि मैंने कभी भी किसी प्रकार कि चार पहिया कार के लिए लोन नहीं लिया. मैंने अपने जानने वाले उषा शुक्ला उनके पति रवि शुक्ला को पूर्व में अपने कागज व यूनियन बैंक का चेक पर्सनल लोन लेने के लिए दिए थे. मैं दिनांक 20 अक्टूबर को एक्सिस बैंक गया. वहां पर पता चला कि रवि शुक्ला व उषा शुक्ला एक्सिस बैंक कर्मचारी अरविंद व रवि श्रीवास्तव व इंश्योरेंस कंपनी (द न्यू इंडिया एस्योरेंस कंपनी लिमिटेड) के कर्मचारियों ने मारुति कंपनी की एजेंसी के मालिक कर्मचारियों व संबंधित आरटीओ ऑफिस के कर्मचारियों की मिलीभगत से मेरे साथ सोची समझी साजिश की है'.

'साजिश के तहत फर्जी तरीके से मेरे दस्तावेजों को संलग्न कर छेड़छाड़ व फर्जी हस्ताक्षर बनाकर किसी अन्य व्यक्ति को मेरे स्थान पर खड़ा कर बिना मेरी जानकारी वाह रजामंदी के गाड़ी फाइनेंस व बीमा कर निकलवा ली गई. जब से मेरे पास एक्सिस बैंक से काल आया है मैं डरा हुआ हूं. मैं चाहता हूं ऊपरोक्त संबंध में जो कार ली गई है, जिसका नंबर यूपी 32 एमक्यू 6408 को तत्काल जब्त कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए. जिससे वारदात में शामिल सभी लोगों द्वारा किसी भी अनहोनी घटना को अंजाम ना दिया जा सके. पीड़ित अनूप की शिकायत पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी'.

डीसीपी पूर्वी ह्रदेश कुमार ने बताया की फर्जी दस्तावेज के सहारे युवक के नाम पर फाइनेंस करा कर मारुति कार निकलवा ली गई. जब बैंक से रिकवरी का फोन पीड़ित व्यक्ति के पास आया, तब उसको पूरे घटना की जानकारी हुई. छानबीन करने के बाद पीड़ित ने 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.