ETV Bharat / state

विधानसभा के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, ये थी वजह...

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 6:28 PM IST

राजधानी में विधानसभा के बाहर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़कर युवक आग लगाने की कोशिश. पुलिस के जवानों ने आग लगाने से पहले ही युवक को दबोच लिया. युवक ने आत्मदाह करने की जो वजह बताई है, वह चौंकाने वाली है.

विधानसभा के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
विधानसभा के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ: विधानसभा के सामने मंगलवार की दोपहर एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. युवक द्वारा खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाना ले गई. युवक की पहचान ठाकुरगंज के नरेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है. युवक ने खाद्य रसद विभाग के अधिकारियों पर 1 करोड़ से अधिक गबन करने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. अब पुलिस युवक के आरोपों की जांच कर रही है. युवक द्वारा बताए गए मामले को लेकर स्थानीय थाने से संपर्क किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने युवक को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

विधानसभा के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
ठाकुरगंज इलाके के कैम्पल रोड निवासी नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम पर खाद्य आपूर्ति का टेंडर है. वह परिवहन ठेकेदारी में राशन बांटने का काम करता था. आरोप है कि संभागीय खाद्य नियंत्रक (डीएफसी) के इंस्पेक्टर आदित्य सिंह व उनके बुआ के लड़के सौरभ सिंह द्वारा इसी विभाग में साझेदारी की फार्म से 1.25 करोड़ रुपये से अधिक का गबन कर दिया. इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा उसके ऊपर फर्जी तरीके से तालकटोरा थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया था. इस मामले में पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था. नरेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि वह लगातार पुलिस और अधिकारियों का चक्कर काट रहा, इसके बावजूद बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद उसने कोर्ट के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, इसके बाद भी पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं ले रही है. पीड़ित का आरोप है इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों के भी संज्ञान में डाला था. पीड़ित ने कहा कि उसने अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इसे भी पढ़ें-17 महीने बाद खुले कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, इन नियमों का पालन करना जरुरी

हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि विधानसभा के सामने नरेंद्र मिश्रा नामक युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया है. उसका आरोप है कि डीएफसी में तैनात इंस्पेक्टर व उसके बुआ लड़के द्वारा अधिकारियों से मिलकर यस बैंक में फर्जी खाता खोलकर 1.25 करोड़ रुपये का गबन किया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा भी तालकटोरा में लिखा दिया गया है. जिसके बाद से ही उसका मानसिक व शारीरिक रूप से उसका उत्पीड़न किया जा रहा है. इंस्पेक्टर ने बताया स्थानीय थाने पर बात की गई है. पीड़ित को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.

Last Updated : Aug 24, 2021, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.