ETV Bharat / state

सीएम योगी के काफिले के पीछे जाने की कोशिश कर रहे बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ा, हो रही पूछताछ

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 6:06 PM IST

हजरतगंज स्थित लोक भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम से निकलने के बाद योगी आदित्यनाथ का काफिला कालिदास मार्ग की ओर चला तो पीछे से एक बाइकसवार घुस गया. यह देख सुरक्षा बल ने उसे रोक लिया. युवक से पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी के लोक भवन से निकल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के रास्ते में अचानक एक युवक आ गया. यह देख सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की हांथ पांव फूल गए और आननफानन युवक को तत्काल पकड़ लिया. अधिकारियों की मुताबिक मुख्यमंत्री का काफिला गुजर चुका था, लेकिन यातायात चालू नहीं किया गया था. इसी दौरान युवक तेज रफ्तार से बाइक से जाने लगा था. यह देख सुरक्षा बल ने उसे रोक लिया. युवक से पूछताछ की जा रही है.

राजधानी के हजरतगंज स्थित लोक भवन में यूपी पुलिस में कुशल खिलाड़ी कोटे से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित था. कार्यक्रम समाप्ति के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लौट रहे थे. इसलिए यातायात रोका गया था. जैसे ही सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला लोक भवन से कालिदास मार्ग की ओर निकला गया. इसी दौरान सन्नाटा रास्ता देख एक बाइक सवार युवक काफिले के बीच में घुसने का प्रयास करने लगा. यह देख फौरन सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को रोक लिया और पकड़ कर थाने ले जाया गया.



सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज अरविंद वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री का काफिला निकलने के दौरान हर तरफ का यातायात रोका गया था. प्रोटोकॉल के तहत सीएम काफिला जब अगले चौराहा पार करता है उसके बाद ही रोका गया यातायात चालू किया जाता है. यही बुधवार को भी हुआ था. सीएम का काफिला निकल चुका था, लेकिन यातायात नहीं चालू किया गया था, लेकिन बी फार्मा कर रहे एक छात्र ने पुलिसकर्मियों के रोकने के बावजूद सीएम काफिले के रास्ते जाने लगा था. यह देख सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से फुर्ती से युवक को पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार युवक से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद संघमित्रा बोलीं, पिता स्वामी प्रसाद मौर्या पर जूता फेंकना कोई नई घटना नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.