4.5 लाख से अधिक युवाओं को मिलेंगे रोजगार, गांवों में खुलेंगे 1.80 लाख CSC

author img

By

Published : May 20, 2022, 8:34 PM IST

योगी सरकार

योगी सरकार अगले पांच साल में यूपी के गांव में 1.80 लाख सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) खोलने की योजना बनाई है. इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा.

लखनऊः योगी सरकार ने लोगों तक सभी सुविधाओं को आसानी से पहुंचाने के साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाने का दावा किया है. प्रदेश सरकार गांवों 1.80 लाख सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) खोलने जा रही है. इससे 4.5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

शासन से मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार अगले पांच वर्षों में प्रदेश में सभी परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ना चाहती है. साथ ही सरकार की मंशा है कि लोगों को सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़े और सभी सुविधाएं लोगों को घर के पास उपलब्ध हों. इसी को देखते अगले पांच वर्षों में गांवों में 1.80 लाख सीएससी खोलने की योजना है. इसके जरिए 4.50 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. सरकार हर ग्राम पंचायत में कम से कम दो सीएससी खोलने की योजना है.

इसे भी पढ़ें-CM योगी आदित्यनाथ के आदेश का अनुपालन, DM-SP लाउडस्पीकर लेकर पहुंचे स्कूल

गौरतलब है कि सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) में सरकारी और गैरसरकारी सेवाओं का लाभ ग्रामीण प्राप्त कर सकते हैं. सीएससी में बहुत सारे डिजिटल काम एक ही जगह पर हो जाते हैं. किसी के खाते में पैसे जमा करना या खाते से पैसे निकालना हो या आनलाइन कोई भी प्रमाणपत्र बनवाना हो तो कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से किए जा सकते हैं. इसके जरिए युवा गांव में ही आय का साधन विकसित कर सकते हैं. साथ ही दूसरे को रोजगार भी दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.