ETV Bharat / state

योगी कैबिनेट की बैठक कल लोक भवन में सुबह 11 बजे, हो सकते हैं कई अहम फैसले

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 4:21 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है. लोक भवन में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होने की उम्मीद जताई जा रही है.

c
c

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता (Chief Minister Yogi Adityanath presided over) में बुधवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है. लोक भवन में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होने की उम्मीद जताई जा रही है.

कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) में कई महत्वपूर्ण फैसले होने की बात कही का रही है. कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास सहित कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. बैठक में औद्योगिक विकास, नगर विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा समेत कई विभागों के अहम प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. बैठक में सिंचाई विभाग से जुड़े प्रस्ताव, एमएसएमई विभाग एनआरआई विभाग से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.


इसके अलावा योगी सरकार के छह महीने का कार्यकाल पूरा होने के बाद आगे की एक साल की कार्ययोजना बनाई जाएगी. साथ ही मंत्रियों के जिलों में हुए दौरे को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव (municipal elections) को लेकर भी मंत्रियों के दौरे को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही आगामी कार्य योजना बनाए जाने को लेकर रणनीति बनाए जाने का भी काम किया जाएगा. मंत्रियों से जिलों में शुरू किए गए दौरे के दौरान अनुभव को भी लिया जा सकता है. जिससे शासन के कामकाज को आगे चलकर और बेहतर पारदर्शी बनाया जा सके. कैबिनेट मीटिंग में अयोध्या, काशी, मथुरा (Ayodhya, Kashi, Mathura) के विकास को लेकर भी प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें : पहले अवैध निर्माण रोके नहीं, अब करोड़ों खर्च करके तोड़ रहे इमारतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.