ETV Bharat / state

पितृपक्ष और कुयोग में मंत्रिमंडल विस्तार, इन सात चेहरों के सहारे क्या फिर बनेगी भाजपा सरकार

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 10:16 PM IST

योगी सरकार ने रविवार को मंत्रिमडल विस्तार किया. जिसमें सात नए मंत्रियों ने सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में मंत्री पद की शपथ ली. इनमें जितिन प्रसाद, पलटू राम, संजय गौड़, संगीता बिंद, धर्मवीर प्रजापति, दिनेश कुमार खटीक शामिल रहे. सवाल है कि पितृपक्ष और ज्योतिषीय गणना के मुताबिक सही समय नहीं होने के बावजूद यह मंत्रिमंडल विस्तार क्यों किया गया.

योगी मंत्रिमंडल का विस्तार.
योगी मंत्रिमंडल का विस्तार.

लखनऊः योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार देर शाम मंत्रिमंडल विस्तार किया. राजभवन में शाम 6 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी नए मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. एक तरफ जहां कांग्रेस का दामन छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला. वहीं बाकी 6 को राज्यमंंत्री बनाया गया.

भारतीय संस्कृति में पितृपक्ष के दिनों में कोई भी शुभ कार्य किया जाना वर्जित माना जाता है. वहीं रविवार के दिन ग्रहों की गणना पर भी कुयोग बन रहा था. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार कर योगी सरकार ने अपने जो राजनैतिक हितों को साधने की कोशिश की है, उसका जवाब तो 2022 में ही मिलेगा. अब हम मंत्रिमंडल के नये सहयोगियों और उनकी राजनीतिक स्थिति के बारे में जान लेते हैं.

जितिन प्रसाद
योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. माना जा रहा है कि जितिन प्रसाद को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में ब्राह्मण वोटरों को अपने पक्ष में लाने के लिए भाजपा ने यह दांव चला है.

जितिन प्रसाद.
जितिन प्रसाद.

छत्रपाल सिंह गंगवार
राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले छत्रपाल सिंह गंगवार कुर्मी समाज के कद्दावर नेता हैं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि छत्रपाल सिंह को योगी मंत्रिमंडल में शामिल करके आगामी विधानसभा में कुर्मी वोटरों को साधने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि छत्रपाल आरएसएस की पृष्ठभूमि से आते हैं.

छत्रपाल गंगवार.
छत्रपाल गंगवार.

पलटू राम
बलरामपुर के सदर विधायक पलटू राम योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए हैं. छात्र राजनीति के जरिए राजनीतिक ककहरा सीखने वाले पलटू राम को दलित समाज के नेता के रूप में पहचान रखते हैं. पलटू राम राजनीति के अलावा खेती भी करते हैं.

पलटू राम.
पलटू राम.

धर्मवीर प्रजापति
योगी कैबिनेट विस्तार में जगह पाने वाले धर्मवीर प्रजापति वर्तमान में आगरा के एमलएसी हैं. वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. प्रजापति भाजपा के महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुके हैं. धर्मवीर प्रजापति ओबीसी समुदाय से आते हैं.

धर्मवीर प्रजापति.
धर्मवीर प्रजापति.

संजीव कुमार ऊर्फ संजय गौड़

ओबरा विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक संजीव कुमार गौड़ उर्फ संजय भी योगी मंत्रिमंडल के सदस्य बनाए गए हैं. इन्होंने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. संजीव आदिवासी नेता के रूप जाने जाते हैं. किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. मना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनजातियों को साधने लिए संजीव को मंत्री बनाया गया है.

संजीव कुमार गौड़ ऊर्फ संजय.
संजीव कुमार गौड़ ऊर्फ संजय.

संगीता बलवंत बिंद
राज्यमंत्री पद की शपथ लेनी वाली संगीता बिंद ओबीसी तबके से आती हैं. इन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति शुरू कर दी थी. पूर्वांचल इलाके में इनकी अच्छी पैठ. भाजपा ने महिला वोटरों और पूर्वांचल के ओबीसी तबके को साधने के लिए यह दांव खेला है.

संगीत बलवंत बिंद.
संगीत बलवंत बिंद.

दिनेश कुमार खटीक
योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले दिनेश कुमार खटीक वर्तमान में मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. दिनेश कुमार खटीक दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं. इस बार मंत्रिमंडल विस्तार में दलित जातियों से संबंध रखने वाले चेहरों को जगह दिए जाने के पीछे भाजपा दलित कार्ड खेला है.

दिनेश कुमार खटीक.
दिनेश कुमार खटीक.
Last Updated :Sep 26, 2021, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.