ETV Bharat / state

होली गीतों पर झूम कर नाचीं हाइडल क्लब की महिलायें

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:50 AM IST

यूपी में होली की खुमरी लोगों पर चढ़ने लगी है. ऐसे में जगह-जगह छोड़े बड़े कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में हाइडल क्लब की महिलाओं ने प्री होली सैलिब्रेशन किया. जिसमें क्लब की महिलाएं होली के गीतों पर जमकर नाचीं.

हाइडल क्लब की महिलाओं का प्री होली सैलिब्रेशन
हाइडल क्लब की महिलाओं का प्री होली सैलिब्रेशन

लखनऊ: होलिया में उड़े रे गुलाल लायो रंग केसरियो, इस खूबसूरत होली गीत पर हाइडल क्लब की महिलाएं जमकर झूमीं. मौका था बीडीवी स्किल डेवलपमेंट के तत्वावधान में विकास नगर स्थित सपना क्लार्क इन में आयोजित हाइडल क्लब के होली प्री सेलिब्रेशन का.

महिलाओं ने की पतियों के दीर्घायु की होने की कामना

बीना वर्मा के संयोजन में हुए इस समारोह में हाइडल क्लब की महिलाओं ने अपने पतियों को तिलक लगाकर और पगड़ी पहनाकर उनके दीर्घायु की कामना की.

पारंपरिक भारतीय परिधानों में सजी नजर आयीं महिलाएं

भारतीय पारंपरिक परिधानों से सजी-धजी महिलाओं सारिका अग्रवाल, रेखा सिन्हा, किरण वर्मा, शिखा कटियार, ज्योति खन्ना, मोनिका पटेल, वीना वर्मा सहित अन्य महिलाओं ने बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी, जोगीरा सा रा रा रा होली है... जैसे अन्य होली के गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को रूमानी बना दिया. इस दौरान महिलाओं ने ऑर्गेनिक अबीर गुलाल के साथ गुलाब और गेंदा के फूलों से होली खेलकर लोगों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी.

मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कृत

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाइडिल के मुख्य अभियंता बीपी कटिहार, विशिष्ट अतिथि इंजीनियर एसपी सिंह और इंजीनियर एसबी वर्मा और बीना वर्मा ने किड्स गेम, म्यूजिकल चेयर्स, सोलो डांस और ग्रुप डांस की विजेता महिलाओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.