ETV Bharat / state

Women IPL in Lucknow : लखनऊ में होंगे वूमेन आईपीएल के छह औऱ पुरुष वर्ग के सात मुकाबले

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 8:00 PM IST

अटल बिहारी वाजपेई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना लखनऊ को वूमेन आईपीएल (Women IPL in Lucknow) के छह औऱ पुरुष आईपीएल के सात मुकाबलों के लिए तैयार किया जा रहा है. हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में पिच पर सवाल उठे थे. हालांकि स्टेडियम प्रबंधन पिच की समस्या को स्वीकार नहीं कर रहा है.

म

लखनऊ : वूमेन आईपीएल के छह औऱ पुरुष आईपीएल के सात मुकाबलों का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा. जिसकी तैयारियां लखनऊ शुरू कर दी गई हैं. हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में पिच पर सवाल उठे थे. 40 ओवर के मैच में केवल 200 रन ही बन सके. इसके बाद अब अगले मैचों के लिए पिच को सुधारने की कवायद तेजी से की जा रही है. अधिकृत तौर पर स्टेडियम प्रबंधन का कहना है कि पिच में कोई समस्या ही नहीं है. यहां एक दिवसीय क्रिकेट में और टी-20 में भी अच्छे रन बने हैं. ऐसे में स्टेडियम में अन्य तैयारियां तो जोरों पर हैं, मगर पिच में किसी तरह के बदलाव नहीं किए जा रहे हैं.

लखनऊ में वूमेन आईपीएल
लखनऊ में वूमेन आईपीएल



अटल बिहारी वाजपेई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब आईपीएल का बड़ा दौर चलेगा. पुरुष आईपीएल टीम लखनऊ जाएंट्स उसके बाद में अब वूमेन आईपीएल में भी उत्तर प्रदेश की टीम बन चुकी है. वैसे मैं लखनऊ में दोनों आईपीएल को मिला कर करीब एक दर्जन मैच खेले जा सकते हैं. ऐसे में लखनऊ में आईपीएल का पूरा रंग जमेगा. इस स्थिति में अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम की पिचों को रनों से भरपूर बनाने की तैयारी की जा रही है. ताकि हर मुकाबले में 20 ओवर में डेढ़ सौ से 200 रन बन सकें. जिसे दर्शकों को अधिक मजा आए. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले के 40 ओवरों में मात्र 200 रन बन सके थे. दोनों टीमों ने लगभग पूरा कोटा खेलते हुए मात्र 100-100 रन ही बनाए थे. इसके बाद में लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच की बहुत आलोचना की गई थी. हालांकि स्टेडियम प्रबंधन इस आलोचना को स्वीकार नहीं कर रहा है. उनका मानना है कि निश्चित तौर पर पिच में कोई दिक्कत नहीं है. यहां लगातार अच्छे रन बनते रहे हैं. निदेशक उदय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्टेडियम को हम इंडियन प्रीमियर लीग के लिए तैयार कर रहे हैं. यह बीच में कोई परेशानी नहीं है भरपूर रन बनेंगे.

लखनऊ में वूमेन आईपीएल
लखनऊ में वूमेन आईपीएल



लखनऊ पुरुष आईपीएल टीम : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, के गौतम, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड और मयंक यादव.

उत्तर प्रदेश की महिला आईपीएल टीम : यूपी वारियर्स वूमेन आईपीएल खिलाड़ी लिस्ट 2023- दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, देविका वैद्य, ताहलिया मैकग्राथ, शबनीम इस्माइल, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, सिमरन शेख.

यह भी पढ़ें : UP Jails : यूपी की जेलों में अपराध होने पर बंद हो जाती है 'तीसरी आंख'

Last Updated : Feb 17, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.