ETV Bharat / state

AIRF के महामंत्री ने कहा- महिलाएं जो तय कर लेती हैं, उसे शिद्दत से अंजाम देती हैं

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 1:50 AM IST

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एआईआरएफ के प्रबल संघर्ष के बाद सरकार को रेल कर्मियों को बोनस का एलान करना पड़ा. बोनस मांग दिवस के अवसर पर देशभर में धरना प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर महिलाओं ने हिस्सा लिया.

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन

लखनऊ: महिलाएं जो तय कर लेती हैं, उस काम पूरी शिद्दत से करती हैं. यह कहना था ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र का. उन्होंने शुक्रवार को नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन, विद्युत शाखा की तरफ से डीआरएम कार्यालय के सभा कक्ष में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित किया.

महिलाओं को नहीं होगी कोई मुश्किल
शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि आने वाले दिनों में यूनियन की मान्यता का चुनाव संभावित है. लिहाजा महिलाओं को इसमें पूरी ताकत से जुटना होगा. एआईआरएफ के प्रबल संघर्ष के बाद सरकार को रेल कर्मियों को बोनस का एलान करना पड़ा. महामंत्री ने कहा कि बोनस मांग दिवस के अवसर पर देशभर में धरना प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर महिलाओं ने हिस्सा लिया. वैसे ही आगे भी फेडरेशन के आह्वान पर वे हर कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए संकल्पित हैं, जहां तक महिलाओं की समस्याओं का सवाल है, जब फेडरेशन व यूनियन उनके साथ है तो फिर उन्हें कोई मुश्किल नहीं हो सकती.

लॉकडाउन में किया बेहतर काम
महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जब पूरा देश लाकडाउन में था, उस वक्त भी तमाम मुश्किलों के बावजूद महिलाओं ने अपने काम को पूरी लगन और मेहनत से अंजाम दिया. महिलाओं ने घर, परिवार और बच्चों के साथ ही ऑफिस के काम को भी उतनी ही प्राथमिकता दी. यही वजह है कि रेल मंत्रालय का प्रदर्शन बेहतर रहा है.

लीडरशिप को नहीं होने देंगे निराश
इस मौके पर एआईआरएफ (ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन) की महिला चेयरपर्सन जया अग्रवाल ने भी कहा कि संगठन को महिलाओं से जो अपेक्षा है, उसे महिलाएं अवश्य पूरा करेंगी. हम अपने लीडरशिप को निराश नहीं होने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.