ETV Bharat / state

लखनऊ: दहेज न देने पर विवाहिता को मिली तलाक की धमकी

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:59 PM IST

यूपी के लखनऊ में एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि दहेज न देने पर ससुरालवालों ने उसे तलाक की धमकी दी है.

etv bharat
सुशांत गोल्फ सिटी थाना

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र की रहने वाली रुखसाना नाम की एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि दहेज में पांच लाख नकद न देने पर ससुरालवालों ने उसे तलाक की धमकी दी है.

दरअसल, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के खुरदही की रहने वाली रुखसाना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका निकाह 07 दिसंबर 2014 को मोहम्मद जुनैद से मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था. निकाह में उसके माता-पिता ने ससुरालवालों की मांग के अनुसार सारा गृहस्थी का समान दिया था. निकाह के बाद जब वह विदा होकर अपनी ससुराल गई तो कुछ दिनों तक सब ठीक था, लेकिन बाद में ससुरालवाले दहेज लेने के लिए दबाव डालने लगे.

रुखसाना ने आरोप लगाया कि ससुरालीजन उसको शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. रुखसाना के पति ने उससे दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग की. रुखसाना के माता-पिता दहेज की मागों को पूरा करने में असमर्थ थे. ससुरालियों ने कहा कि अगर दहेज नहीं दोगे तो हम तुम्हारी लड़की को तलाक देकर दूसरा निकाह करेंगे. 20 जुलाई 2018 को ससुरालियों ने रुखसाना को भगा दिया. उनका कहना है कि जब तक दहेज में कार और पांच लाख रुपये नहीं मिलेंगे तब तक मेरे घर में तुम कदम मत रखना.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.