ETV Bharat / state

महिला ने पति समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 12:36 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति, जेठ सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

lucknow news
लखमऊ में महिला ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप .

लखनऊ: राजधानी के सआदतगंज थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने प्रताड़ना से परेशान होकर अपने पति, जेठ सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग पूरी न करने पर उसे प्रताड़ित करते हैं. बहरहाल, पुलिस प्रकरण के संबंध में जांच कर रही है.

दरअसल, हमराही चौकी क्षेत्र निवासी सबा नकवी का निकाह सैफ अब्बास पुत्र शराफत हुसैन नकवी मोहल्ला धोबिन टोला किला नसीराबाद रायबरेली के साथ साल 2013 में हुआ था. महिला का आरोप है कि उसके पिता ने शादी के दौरान उसके पति को एक प्लाट, मोटरसाइकिल, पांच लाख रुपये कीमत के जेवरात, 1,51,000 हजार रुपये नकद और दहेज का सारा सामान दिया था. आरोप है कि महिला के पति ने गुमराह कर पिता का दिया हुआ प्लाट 15 लाख रुपये में बेचकर सारे रुपये हड़प लिए. इसके बावजूद उसका पति और एक लाख रुपये मायके से लाने के लिए दबाव बनाने लगा.

सहादतगंज पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर उसके पति, जेठ समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. महिला ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला के पति सैफ अब्बास, ससुर फरहत हुसैन नकवी और जेठ फैज अब्बास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रकरण की विवेचना की जा रही है. उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.