ETV Bharat / state

जिस रास्ते से गुजरता है मुख्यमंत्री का काफिला...उस पर बने गड्डों ने ली महिला की जान

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 5:17 PM IST

राधजानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना से एक महिला की मौत हो गई. महिला अपने पति के साथ बाइक से मायके जा रही थी.

सड़क दुर्घटना से एक महिला की मौत
सड़क दुर्घटना से एक महिला की मौत

लखनऊ : राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र में शहीद पथ चौराहे के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, सरोजिनी नगर के पिपरसंड गांव निवासी सनी मानक अपनी पत्नी शिवांगी के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था. रास्ते में लखनऊ-कानपुर रोड हाईवे पर सड़क किनारे बने गड्ढों में फंसकर बाइक अनियंत्रित हो गई. जिसके कारण शिवांगी बाइक से नीचे गिर गई, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने युवती को कुचल दिया. जिसके कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. बता दें, कि मृतक शिवांगी की शादी 2 माह पूर्व सरोजिनी नगर के पिपरसंड ग्राम निवासी सनी मानक के साथ हुई थी. सनी मानक HDFC बैंक में सेल्स मैनेजर है. आज सनी पत्नी शिवांगी को लेकर ससुराल जा रहा था. लखनऊ-कानपुर हाईवे पर 2 नंबर बाग के पास काफी दिनों से रोड उबड़-खाबर है. सनी की गाड़ी गड्ढों में फंसकर अनियंत्रित हो गई, जिससे पीछे बैठी शिवांगी सड़क पर गिर पड़ी.

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. टूटी सड़क के कारण आए दिन हो रही दुर्घटना के बावजूद इसका स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है. इसी क्रम में टूटी सड़क के कारण आज एक महिला की जान चली गई. हाइवे पर दुर्घटना वाला क्षेत्र वीआईपी रोड कहलाता है. इसी रोड से राजनेता व नौकरशाहो का आना-जाना होता है. इसके बावजूद भी हाइवे पर 2 नंबर बाग के पास जलभराव व गड्ढों की व्यवस्था नहीं की गई है.

इसे पढ़ें- मिशन 2022 के लिए BSP का नया प्लान, महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की बनाई रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.