ETV Bharat / state

बालगृह में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाएं: निदेशक, महिला एवं बाल कल्याण

author img

By

Published : May 17, 2021, 6:27 AM IST

लखनऊ में बच्चों में कोरोना के लक्षण और उससे बचाव पर वेबिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान महिला एवं बाल कल्याण निदेशक मनोज कुमार राय ने बालगृह में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि बच्चों को विभिन्न आयु वर्ग में विभाजित कर उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जाए.

State children home lucknow
राजकीय बाल गृह लखनऊ.

लखनऊ: महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत प्रदेश में संचालित 175 बाल गृहों में रह रहे 18 साल तक के बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने को लेकर रविवार को विभागीय कोविड वर्चुअल ग्रुप के अधिकारियों और विशेषज्ञों ने विचार-विमर्श किया. बच्चों में कोरोना के लक्षणों और बचाव के तरीकों पर विषय विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी. बाल गृहों के कर्मचारियों के क्षमतावर्धन के लिए कोविड वर्चुअल ग्रुप द्वारा आयोजित वेबिनार में सभी ने बाल गृहों की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने की जरूरत पर जोर दिया. सभी का यही कहना था कि बाल गृहों में साफ-सफाई, बच्चों के खानपान और उनकी खास देखभाल की इस वक्त अधिक जरूरत है.

साफ-सफाई का हो उचित प्रबंधन
निदेशक, महिला एवं बाल कल्याण मनोज कुमार राय ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए बाल गृहों में रह रहे बच्चों को विभिन्न आयु वर्ग में विभाजित कर उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जाए. साफ-सफाई के उचित प्रबंध होने चाहिए. यदि किसी भी बच्चे में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण नजर आते हैं तो उनकी तत्काल जांच कराई जाए. बाल गृहों में विशेषज्ञों की राय से जरूरी दवाओं का प्रबंध होना चाहिए. बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाने के लिए उनके खानपान का खास ख्याल रखा जाए.

बच्चों के लिए केयर टेकर, काउंसलर व नर्सिंग स्टाफ की तैनाती
निदेशक राय ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 180 बाल गृह संचालित हो रहे हैं, जिनमें 18 साल तक के करीब 7000 बच्चे रह रहे हैं. बच्चों को बेहतर माहौल प्रदान करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य की समुचित देखभाल के लिए अधीक्षक, केयर टेकर, काउंसलर और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की गई है. कोरोना काल में उनकी सेहत पर अतिरिक्त ध्यान दिए जाने की जरूरत है. इसी उद्देश्य से वेबिनार का आयोजन किया गया ताकि बाल गृहों के कर्मचारियों का क्षमतावर्धन हो सके और उनको भलीभांति मालूम रहे कि बच्चों को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए क्या प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है.

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
वेबिनार में उपस्थित एसजीपीजीआई, लखनऊ की वरिष्ठ कंसलटेंट पेडियाट्रिशन डॉ. पियाली भट्टाचार्य ने कहा कि इस समय बच्चों में कोई भी नए लक्षण नजर आए तो उनको कोविड के दृष्टिकोण से देखने की जरूरत है. बच्चों में डायरिया, सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, आंखें लाल होना या दर्द होना आदि कोरोना के लक्षण हो सकते हैं. इसलिए यदि ऐसे लक्षण नजर आते हैं तो उसे नजरअंदाज कतई न करें और तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें और जरूरत पड़े तो कोरोना की जांच कराएं.

ये भी पढ़ें: यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 10,682 मरीज

उन्होंने कहा कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, इसलिए उनके खाद्य पदार्थों में हरी साग-सब्जी, मौसमी फल, दूध आदि को जरूर शामिल करें ताकि शरीर में रोग से लड़ने की ताकत पैदा हो सके. वेबिनार में प्रदेश के समस्त मंडलों के विभागीय अधिकारियों, जिलों के प्रोबेशन अधिकारियों, बाल गृहों के अधीक्षक, केयर टेकर, काउंसलर, नर्सिंग स्टाफ के अलावा मीडिया कर्मी और सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के प्रतिनिधि शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.