ETV Bharat / state

ELECTION BREAKING: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:00 AM IST

Updated : Feb 14, 2022, 6:11 PM IST

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi, up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 यूपी विधानसभा चुनाव लाइव यूपी चुनाव लाइव सहारनपुर की वोटिंग लाइव बिजनौर की वोटिंग लाइव अमरोहा का चुनाव लाइव संभल का चुनाव लाइव मुरादाबाद का चुनाव लाइव रामपुर का चुनाव लाइव बरेली का चुनाव लाइव बदाऊं का चुनाव लाइव शाहजहांपुर का चुनाव लाइव UP Vidhan Sabha Election 2022 UP Assembly Election Live UP Election Live Saharanpur Voting Live Bijnor Voting Live Amroha Election Live Sambhal Election Live Moradabad Election Live Rampur Election Live Bareilly Election Live Budaun Election Live Shahjahanpur Election Live

18:09 February 14

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म

आज यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान था. जो 6 बजे खत्म हो गया, लेकिन वोटिंग अभी भी जारी है.

15:28 February 14

बरेली की सभी 9 सीटों पर होगी जीत: संतोष गंगवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने डाला वोट.

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली में मताधिकार का प्रयोग करते हुए जनता से वोट करने की अपील की. संतोष गंगवार ने कहा कि यूपी में दोबारा भाजपा की सरकार बनने जा रही है. बरेली की सभी 9 सीटों पर हम भारी मतों से जीत रहे हैं.

14:07 February 14

प्राथमिक स्कूल तिलक के बूथ संख्या 89 में EVM खराब

बिजनौर के धामपुर विधानसभा में प्राथमिक स्कूल तिलक के बूथ संख्या 89 में EVM खराब होने से मतदाता परेशान हो गए.

13:19 February 14

ताजीन फातिमा के साथ बेटा अजीब आजम और बहू सिदरा ने भी किया मतदान

आजम खान की पत्नी ताजीन फातमा ने बेटे-बहू के साथ डाला वोट

रामपुर में सपा सांसद आजम खान की पत्नी ताजीन फातिमा ने बेटे अजीब आजम और बहू सिदरा के साथ मतदान किया.

13:02 February 14

EVM की शिकायत को लेकर सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

दूसरे चरण के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसमें मतदान प्रक्रिया में समस्याओं को लेकर शिकायत की गई है. ईवीएम खराब होने की EC से शिकायत की गई है. कहा गया है कि अलग-अलग जगहों पर EVM में दिक्कत आई. कहा गया है कि सहारनपुर, बरेली और संभल के वोटिंग सेंटर पर EVM खराब हुई थी.

12:41 February 14

प्रदेश में एक बार फिर बन रही है BJP की सरकार: मंत्री बीएल वर्मा

मंत्री बीएल वर्मा ने परिवार के साथ डाला वोट

BJP स्टार प्रचारक और मंत्री बीएल वर्मा ने बदायूं के उझानी नगर पालिका बूथ पर अपने परिवार के साथ वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का कमल बरेली मंडल की सभी सीटों पर खिलने जा रहा है और प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है.

12:03 February 14

बदायूं की सहसवान विधानसभा सीट से प्रत्याशी है डीपी यादव का बेटा कुणाल यादव

बाहुबली डीपी यादव ने परिवार के साथ किया मतदान.

राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष और बाहुबली डी पी यादव ने पत्नी उमलेश यादव और बेटे कुनाल यादव के साथ बदायूं की सहसवान विधानसभा में मतदान किया. डीपी यादव ने राष्ट्रीय परिवर्तन दल से अपने बेटे कुणाल यादव को सहसवान विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.

11:42 February 14

पीठासीन अधिकारी राशिद अली खान की हार्ट अटैक से मौत

सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी राशिद अली खान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. ब्लॉक सरसावा के इलाके के 227 बूथ पर राशिद अली खान पीठासीन अधिकारी थे.

11:19 February 14

ठेले पर बैठकर मतदान करने पहुंची दिव्यांग बुजुर्ग महिला

ठेले पर बैठकर मतदान करने पहुंची दिव्यांग बुजुर्ग महिला

बरेली के कैंट विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर दिव्यांग बुजुर्ग महिला ठेले पर बैठकर वोटिंग करने पहुंची. महिला के इस कदम की चारों तरफ चर्चा हो रही है.

10:07 February 14

बरेली की 9 विधानसभा सीटों पर खिलेगा कमल: संजीव अग्रवाल

बरेली की 9 विधानसभा सीटों पर खिलेगा कमल: संजीव अग्रवाल

बरेली के कैंट से बीजेपी प्रत्याशी संजीव अग्रवाल ने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे 2017 के विधानसभा चुनाव में बरेली की 9 विधानसभा सीटों पर कमल खिला था वैसे ही इस बार भी 2022 के चुनाव में बीजेपी का ही कमल खिलेगा.

09:10 February 14

आजम खान पर साधा निशाना, बोले- कौन जेल में पता नहीं

आजम खान पर मुख्तार अब्बास नकवी का निशाना.

रामपुर में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पत्नी सीमा के साथ वोट डालने पहुंचे. जहां वे आम आदमी की तरह लाइन में खड़े हुए और मतदान किया. इस दौरान उनकी पत्नी भी महिलाओं की लाइन में खड़ी दिखाई दीं.

07:37 February 14

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डाला वोट, मतदान के पहले हनुमत धाम पहुंचकर भगवान का लिया आशीर्वाद

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डाला वोट

शाहजहांपुर में बीजेपी प्रत्याशी और योगी सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सुबह ही अपना मतदान कर दिया है. मतदान के पहले सुरेश खन्ना हनुमत धाम पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लेकर अपनी जीत की दुआ मांगी.

13:38 February 13

यूपी दंगल का आज दूसरा राउंड, 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान शुरू

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. जहां वोट डालने के लिए मतदाता बूथों पर पहुंच रहे हैं.

Last Updated :Feb 14, 2022, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.