ETV Bharat / state

IPL 2023 Lucknow : दर्शकों में जमकर दिखा विराट कोहली का क्रेज, जानिए कितने दाम में बिकी टी शर्ट

author img

By

Published : May 1, 2023, 7:11 PM IST

राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाना है. मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : यह अदब का शहर है, मेहमानों का स्वागत बहुत तहजीब से करता है. मैच भले ही मेजबान लखनऊ से हो रहा हो, लेकिन जलवा विराट कोहली का है. विराट कोहली के नाम की टीशर्ट अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के बाहर सोमवार को ढाई सौ रुपये तक बेची गई और हजारों प्रशंसकों ने जमकर खरीदी. लखनऊ सुपर जाइंट्स की टी शर्ट मैदान के भीतर मुफ्त बांटी जा रही थी, लेकिन प्रशंसकों ने लखनऊ की टीम को भुलाकर विराट को ही पसंद किया और लाल रंग की टी शर्ट पहनने लगे, लोगों से ग्राउंड भरता चला गया. विराट विराट की धुन पर क्रिकेट फैन झूमते हुए नजर आए.

विराट कोहली का क्रेज
विराट कोहली का क्रेज

इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और बंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुकाबले में जबरदस्त जोश नजर आया. अब तक खेले गए सभी मैचों में भले ही मेजबानों को जबरदस्त समर्थन मिला हो, लेकिन सोमवार को नजारा कुछ अलग ही था. यहां विराट कोहली का क्रेज हर ओर नजर आता दिखा. शाम को चार बजे से ही इकाना से करीब तीन किमी पहले से ही विराट कोहली के नाम वाली लाल टी शर्टों की बिक्री शुरू हो गई. जिनकी कीमत अलग-अलग साइज के हिसाब से ढाई सौ रुपये तक थी. मैदान के भीतर मुफ्त में बांटी जा रही केएल राहुल और लखनऊ की जर्सी की मांग बहुत कम रही, बल्कि बहुत आसानी से ये उपलब्ध रहीं. इसके बावजूद इन टी शर्ट का क्रेज काफी कम रहा.

विराट कोहली का क्रेज
विराट कोहली का क्रेज

बारिश के बाद शाम को मौसम हुआ सुहाना : दोपहर में तेज बारिश हुई थी, लेकिन लखनऊ का मौसम शाम होते-होते सुहाना हो चला. इकाना स्टेडियम में दर्शक झूम उठे. चार बजे शाम को जैसे ही ग्राउंड में प्रवेश शुरू हुआ, दर्शकों की कतार लगने लगी और छह बजते-बजते मैदान आधा से अधिक भर चुका था. शाम को जैसे ही फ्लड लाइट्स जगमगाना शुरू हुईं वैसे ही इकाना स्टेडियम का नजारा देखते ही बन रहा था.

यह भी पढ़ें : प्रदेश में कक्षा एक में प्रवेश की आयु के निर्धारण के बाद निजी प्री-प्राइमरी स्कूलों के लिए यह है तैयारी, आदेश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.