ETV Bharat / state

घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने के बाद संयुक्त सचिव अनूप पटेल हटे, दो के खिलाफ होगी EOW जांच

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 7:55 PM IST

कॉलेजों को एनओसी देने के मामले में रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल होने के बाद संयुक्त सचिव अनूप पटेल को पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा दो अन्य पीसीएस अधिकारियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू जांच शुरू की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : घूसखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के एक पीसीएस अधिकारी को पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा दो अन्य पीसीएस अधिकारियों के खिलाफ इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने जांच शुरू की गई है. इस संबंध में नियुक्ति विभाग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन सारे घटनाक्रम के बीच में उत्तर प्रदेश में कई पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. प्रदेश में करीब 80 से अधिक विशेष अधिकारियों का अगले आठ दिन में तबादला किया जाना है. जून समाप्त होने से पहले इन सभी विशेष अधिकारियों को उनकी नई पोस्टिंग दे दी जाएगी.

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ.
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ.





प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव अनूप पटेल को उनके पद से हटा दिया गया है. कॉलेजों को एनओसी देने के मामले में रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद में यह पूरा मामला विवादों में आ गया था. अनेक स्तर पर शासन में शिकायतें पहुंची थीं. जिसके बाद में यह कड़ी कार्रवाई की गई है. इसके अलावा कुछ अन्य पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. पीसीएस निरंकार सिंह 2015 रामपुर एसडीएम को अपर नगर आयुक्त गोरखपुर बनाया गया. पीसीएस डॉ. अविनाश त्रिपाठी 2014 ओएसडी नोएडा अथाॅरिटी एडीएम बलरामपुर बनाए गए.


उत्तर प्रदेश के दो पीसीएस अफसरों को EOW ने किया तलब

आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Cell) ने विभिन्न आरोपों में उत्तर प्रदेश के दो पीसीएस अधिकारियों को आरोपों के घेरे में लिया है. इस संबंध में नियुक्ति विभाग से अधिकारियों के विषय में जानकारी मांगी गई है. इसके अलावा अधिकारियों को हाजिर होने के लिए भी कहा गया है. इन अफसरों का नाम फिलहाल गोपनीय रखा गया है. माना जा रहा है कि गंभीर आर्थिक अपराध रूप से अफसर घिरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : 150 साल पुराने एक्ट पर काम कर रही पुलिस, नहीं लागू हो रहीं पुलिस आयोग की सिफारिशें

27 जून को पीएम मोदी करेंगे 'मेरा बूथ-सबसे मजबूत अभियान' की शुरुआतः धर्मपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.