ETV Bharat / state

रिवाल्वर लेकर कुत्ते को मारने निकले युवक का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : May 19, 2023, 10:37 AM IST

Updated : May 19, 2023, 11:21 AM IST

रिवाल्वर लेकर कुत्ते को मारने निकले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो की जानकारी होते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

वायरल वीडियो

लखनऊ : राजधानी में गुरुवार शाम एक अजीबो गरीब मामला सामने आया. मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक देर रात रिवाल्वर लेकर कुत्ते की हत्या करने के किए घर से निकल पड़ा. तभी मोहल्ले वालों ने युवक को बेजुबान को मारने के लिए रोका तो युवक मोहल्ले से कुत्ता काटने की बात कहते हुए दिख रहा है, देखते ही देखते मोहल्ले में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद लोगों में किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो तालकटोरा थाना अंतर्गत का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो की जानकारी होते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और वीडियो में दिख रहे युवक की तलाश में लग गई है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. राजधानी में एक युवक देर रात हाथों में रिवॉल्वर लेकर कुत्ते से परेशान होकर मारने के लिए निकला, तभी मोहल्ले के लोगों ने युवक के हाथों में रिवाल्वर देख विरोध किया, जिससे युवक मोहल्ले वालों को डराने लगा. वीडियो में युवक यह कहता नजर हुआ नजर आ रहा है कि वह मोहल्ले के कुत्तों से परेशान हो चुका है और उसके परिवार के कई लोगों को कुत्ते ने काटा है, तभी मौजूद लोगों ने इस बात का विरोध करते हए कहा कि इतनी सी बात पर किसी बेजुबान की जान ले लोगे क्या? जिसके बाद भीड़ बढ़ती देख युवक रिवाल्वर को छिपाने की कोशिश करने लगा. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


एडीपीसी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 'वायरल वीडियो का मामला जानकारी में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. इस तरह से बेजुबानों के प्रति यह रवैया ठीक नहीं है. वीडियो में दिख रहे युवक की शिनाख्त की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : दो IAS समेत पांच अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त जांच शुरू

Last Updated :May 19, 2023, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.