नर्सिंग छात्रा को धमका निजी अंग पर चलवाई ब्लेड, वीडियो बनवाकर किया Viral
Published: Nov 21, 2022, 4:37 PM


नर्सिंग छात्रा को धमका निजी अंग पर चलवाई ब्लेड, वीडियो बनवाकर किया Viral
Published: Nov 21, 2022, 4:37 PM
राजधानी में नर्सिंग छात्रा को धमकाकर निजी अंगों पर ब्लेड चलवाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लखनऊः राजधानी में माल सीएचसी में नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही एक लड़की को उसी के जूनियर ने माता पिता को मारने की धमकी देते हुए चाकू की नोक पर अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दी. आरोप है कि उसने लड़की को धमकाकर निजी अंग पर ब्लेड मारने के लिए मजबूर किया. पीड़िता के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
इंस्पेक्टर माल प्रवीण कुमार के मुताबिक पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को थाने में शिकायत की उसकी बेटी माल सीएचसी में प्रशिक्षण ले रही थी. वहीं, आवेंद्र सोनवानी ग्राम भवानीपुर गहदो थाना माल भी साथ मे प्रशिक्षण ले रहा था. पिता का आरोप है कि प्रशिक्षण के दौरान ही लड़के ने बेटी का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया. इसके बाद उसने माता-पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए उसे वीडियो कॉलिंग से बात करने के लिए मजबूर किया.
वह बेटी पर जबरन शादी का दबाव भी बनाने लगा. चाकू की नोक पर आरोपी ने बेटी के साथ अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा. इसके बाद उसने वीडियो कॉलिंग से बेटी से निजी अंगों पर ब्लेड मारकर खून दिखाने के लिए कहा. धमकी से दहशतजदा बेटी ने वैसा ही किया जैसा उसने कहा. इसके बाद उसने वीडियो वायरल कर दिया. बेटी को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने परिजनों को बताया. इंस्पेक्टर माल प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपी आमेन्द्र सोनवानी के खिलाफ 18 नवंबर को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साइबर सेल इसकी जांच कर रहा है. पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी में पुलिस एनकाउंटर, दारोगा को गोली मारने वाले दो बदमाश ढेर
