ETV Bharat / state

UP Assembly Elections 2022: सभी दलों के दिग्गजों ने डाले वोट, किसी ने किया जीत का दावा तो किसी ने कसा तंज

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 2:34 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 3:24 PM IST

Veterans of all parties cast their votes in Uttar Pradesh  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Assembly Elections 2022  UP Election 2022  UP Assembly Elections 2022  यूपी विधानसभा चुनाव  दिग्गजों ने डाले वोट  किसी ने किया जीत का दावा  किसी ने कसा तंज  Veterans of all parties  cast their votes in Uttar Pradesh  यूपी विधानसभा चुनाव  चुनाव के चौथे चरण  बसपा सुप्रीमो मायावती  केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह  मंत्री मोहसिन रजा  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  बहुजन समाज पार्टी  बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा
Veterans of all parties cast their votes in Uttar Pradesh lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Assembly Elections 2022 UP Election 2022 UP Assembly Elections 2022 यूपी विधानसभा चुनाव दिग्गजों ने डाले वोट किसी ने किया जीत का दावा किसी ने कसा तंज Veterans of all parties cast their votes in Uttar Pradesh यूपी विधानसभा चुनाव चुनाव के चौथे चरण बसपा सुप्रीमो मायावती केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंत्री मोहसिन रजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुजन समाज पार्टी बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा

यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. मतदाता सुबह से ही मतदान केन्‍द्रों के बाहर लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक हस्तियां कैसे पीछे रह सकती हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती, प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मतदान केन्‍द्र पहुंच मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी पत्नी, बेटे नीरज व पुत्रवधू के साथ गोमती नगर के विपुल खंड के मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किए.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें सबसे पहले सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजधानी लखनऊ स्थित निगम नर्सरी स्कूल में अपना मतदान किया. वहीं, मतदान के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुई मायावती ने कहा कि मुसलमान समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं, वे उन्हें वोट नहीं देंगे. यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही सपा को नकार दिया है. क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है. वहीं, लखनऊ पूर्व से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और सूबे के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के साथ ही केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उनके बेटे पंकज सिंह ने भी आज लखनऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इधर, मतदान के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो भाजपा है.

वहीं, योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने मतदान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीख की और कहा कि आज यूपी अपराध और आतंकवाद मुक्त है. हर कोई खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है. लोगों को रोजगार मिल रहे हैं. साथ ही आज यूपी की अर्थव्यवस्था दूसरे स्थान पर है, जिसे नंबर 1 बनाने के लिए हम प्रयासरत हैं. आगे उन्होंने सूबे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिर से सरकार बनने का दावा भी किया तो यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट किए.

सभी दलों के दिग्गजों ने डाले वोट

इसे भी पढ़ें - गोरखपुर में जेपी नड्डा ने छुए भाजपा के दिव्यांग पदाधिकारी के पैर, कही ये बड़ी बात...

इधर, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने मतदान के बाद सूबे में पूर्ण बहुमत की बसपा सरकार बनने का दावा किया और कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है, अबकी बार भी 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. वहीं, भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव के गदन खेड़ा प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि अबकी उन्नाव की 6 की 6 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि जनता भाजपा के साथ है.

कड़ी सुरक्षा के बीच लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर मतदान केंद्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने मतदान के बाद खास अंदाज में जनता से वोट डालने की अपील करते हुए गीत गाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Feb 23, 2022, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.