ETV Bharat / state

लखनऊ: लोहिया अस्पताल में वेंटिलेटर यूनिट बंद, बढ़ी मरीजों की परेशानियां

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 7:27 AM IST

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एसी और फॉल सीलिंग के काम के चलते वेंटिलेटर यूनिट और हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) को बंद कर दिया गया है. ऐसे में मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ.

लखनऊ: राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले कई दिनों से एसी और फॉल सीलिंग के काम के चलते वेंटिलेटर यूनिट और हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) को बंद करने से मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मरीजों को प्राइवेट अस्पताल की तरफ रुख करना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते निदेशक.
लोहिया अस्पताल में नहीं भर्ती हो रहे मरीज:
  • एसी और फॉल सीलिंग का काम चलने के कारण मरीज भर्ती नहीं हो रहे हैं.
  • वेंटिलेटर यूनिट और हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) को बंद कर दिया गया है.
  • ट्रामा में वेंटीलेटर यूनिट फुल होने के चलते रेफर होकर आने वाले मरीजों के लिए भी समस्या बढ़ गई है.
  • अस्पताल की वेंटीलेटर यूनिट में पांच और हाई डीपेडेसी यूनिट में छह वार्ड हैं.
  • यूनिट बंद होने से अस्पताल प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाई है, लेकिन उनमें महज वेंटिलेटर ही है.
  • लोहिया अस्पताल से निराशा मिलने के बाद मरीजों को मजबूरन प्राइवेट अस्पताल की तरफ रुख करना पड़ रहा है.


लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉक्टर डीएस नेगी ने बताया कि काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. डीपेडेसी का काम कल तक पूरा हो जाएगा तो उसे शुरू कर दिया जाएगा. वेंटिलेटर यूनिट शुरू करने में अभी दो दिन लगेंगे. बलरामपुर अस्पताल में चार वेंटिलेटर हैं, जिसमें से सिर्फ एक ही चल रहा है.
-डॉ. डीएस नेगी, निदेशक

Intro:लोहिया अस्पताल में पिछले कई समय से चल रही ऐसी और फॉल सीलिंग के काम के कारण मरीजों का इलाज भी मुश्किल में पड़ गया है। लापरवाही का आलम ये है की वेंटीलेटर और हाई डिस्पेंसरी यूनिट भी बंद कर दी गई है। यूनिट बंद होने से मरीजो को अस्पताल और संस्थान के चक्कर काट रहे है। वहां से भी निराशा मिलने के बाद मरीज को मजबूरन प्राइवेट अस्पताल की तरफ रुख करना पड़ रहा है।


Body:लोहिया अस्पताल में ऐसी और फॉल सीलिंग के काम के कारण पिछले 2 दिनों से वेंटिलेटर यूनिट और हाई डीपेडेसी यूनिट एचडीयू को यूनिट बंद कर दिया गया है। जो नेट बंद होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ट्रामा में वेंटीलेटर यूनिट फुल होने के चलते रेफ़र हो कर आने वाले मरीजों के लिए भी समस्या बढ़ गई है। तीमारदार अस्पताल और संस्थान के चक्कर में पीस रहे हैं। लोहिया अस्पताल की वेंटीलेटर यूनिट में 5 वार्ड है। जबकि हाई डीपेडेसी यूनिट में छह यूनिट बंद होने से अस्पताल प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाई है। लेकिन उनमें महज वेंटिलेटर ही है। लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉक्टर डी एस नेगी ने बताया कि काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वही डीपेडेसी का काम कल तक पूरा हो जाएगा। तो उसे शुरू कर दिया जाएगा। वेंटिलेटर यूनिट शुरू करने में अभी 2 दिन लगेंगे। वही बलरामपुर अस्पताल में 4 वेंटिलेटर है। जिसमें से सिर्फ एक ही चल रहा है। निदेशक राजीव लोचन का कहना है। कि हमारे पास मेन पॉवर की कमी है। इसकेवचलते हम सभी वेंटिलेटर नहीं चला पा रहे हैं।

बाइट- डॉ डी एस नेगी, निदेशक, लोहिया अस्पताल


Conclusion:एन्ड
शुभम पाण्डेय
7054605976
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.