ETV Bharat / state

Vegetable Rate in Lucknow : शादियों के सीजन में इठलाने लगीं हरी सब्जियां, करेले और भिंडी के बाद लौकी ने भी दिखाया रंग

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 6:39 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 8:52 AM IST

सहालग के कारण एक बार हरी सब्जियों के दामों (Vegetable Rate in Lucknow) में बढ़ोतरी हो गई है. व्यापारियों का कहना है कि शादी का सीजन शुरू होने के कारण सब्जियों की मांग बढ़ गई है. इसके अलावा सीजन ऑफ होने की वजह से हरी सब्जियों की आवक कम हो गई है.

c
c

लखनऊ : सहालग का सीजन आते ही हरी सब्जियों के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. सब्जी व्यापारी रेट बढ़ने का सबसे अहम कारण शादियों के सीजन को ही बता रहे हैं. दरअसल, 15 जनवरी के बाद से सहालग की शुरुआत हो गई है. शादियों में मिक्स वेज और तवा सब्जियां जरूर बनती हैं. यही कारण है कि मंडी में इनकी मांग बढ़ी गई है. इन दिनों करेले और भिंडी के साथ लौकी के भी दाम बढ़ गए हैं. महीने भर से 10 से 15 रुपये किलो के रेट से बिकने वाली लौकी इन दिनों मंडियों में 20- 25 रुपये थोक भाव से बिक रही है. शिमला मिर्च, भिंडी, परवल, लौकी, खीरा जैसी कई सब्जियों के दामों में पिछले 15 से 10 दिनों में 10 से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है.

व्यापारियों का कहना है कि इन सभी सब्जियों की आवक अभी लोकल बाजार से नहीं हो पा रही है. इस कारण मांग के सापेक्ष सप्लाई नहीं हो रही है. शादियों के सीजन के कारण भी सब्जियां महंगी हो गई हैं. हरी सब्जियों में कद्दू, लौकी, फूलगोभी, पालक, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, सहित आदि महंगी हो गई है. साथ ही करेले और भिंडी ने तो खाने का स्वाद ही कड़वा कर दिया है. तरोई मार्केट से गायब हो गई है. ऐसे में किचन का बजट बिगड़ चुका है. मंडी के जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सब्जियों पर और भी महंगाई बढ़ने के आसार हैं.

बुधवार 25 जनवरी को आलू (पुराना) 15 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, नया आलू 8 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, टमाटर 25 रुपये किलो, नीबू 30 रुपये किलो, कद्दू 15 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, भिंडी 70 रुपये किलो, मिर्च 30 रुपये किलो, गोभी 15/रुपये पीस, लहसुन 40 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो, मटर 20 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, बैंगन 20 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो बिका.

यह भी पढ़ें : Building collapsed in Lucknow : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने घायलों से की मुलाकात, घायलों को मुफ्त इलाज

Last Updated : Jan 25, 2023, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.