लखनऊ विश्वविद्यालय में गरीब छात्रों को वीसी केयर फंड से मिलेगी मदद

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 7:51 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय में गरीब छात्रों को वीसी केयर फंड से मिलेगी मदद.

लखनऊ विश्विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वीसी केयर फंड से मदद दी जाएगी. इसकी शुरूआत हो चुकी है. यह फैसला छात्र हित में किया गया है.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में गरीब छात्रों की मदद के लिए शनिवार को वीसी केयर फंड की शुरुआत की गई. इस मौके पर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों से इस फंड में दान देने के लिए अपील भी की गई.

कुलपति प्रोफेसर आलोक राय के प्रयास से इस फंड में करीब दो लाख से अधिक की धनराशि एकत्रित की गई है. दान देने वालों में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्रोफेसर और अधिकारियों के साथ संगीता राय, प्रसून वर्मा (उपनिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय), शिवांगी मिश्रा (प्रबंधक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया), मयंक त्रिवेदी (असिस्टेंट प्रोफेसर, बीबीडी विश्वविद्यालय), डॉ महेंद्र सिंह (केपी पीजी कॉलेज, इटावा), डॉ बीएन मिश्रा (एसोसिएट प्रोफेसर कालीचरण पीजी कॉलेज) शामिल रहे.

लखनऊ विश्वविद्यालय में गरीब छात्रों को वीसी केयर फंड से मिलेगी मदद.

इस कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कहा कि हमारी संस्कृति का मूलमंत्र ही परोपकार है और शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य भी यही है. वह बोले कि "नेन प्राप्यते स्वर्गो दानेन सुखमश्रुते, इहामुत्र च दानेन पूज्यो भवति मानव" यानी की दान से स्वर्ग प्राप्त होता है, दान से सुख भोग्य बनते हैं, यहां और परलोक में इंसान दान से पूज्य बनता है. उन्होंने इस फंड में पूर्व छात्रों के अलावा समाज के सभी वर्गों से दान देने की अपील की. छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि इस फंड को बैंक खाते से संचालित किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.