ETV Bharat / state

यूपी में 18 साल से ऊपर के लोगों का मुफ्त होगा टीकाकरण

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 10:31 PM IST

यूपी में 18 साल से ऊपर के लोगों का मुफ्त होगा टीकाकरण
यूपी में 18 साल से ऊपर के लोगों का मुयूपी में 18 साल से ऊपर के लोगों का मुफ्त होगा टीकाकरण होगा टीकाकरण

20:47 April 20

कैबिनेट की बैठक में फ़ैसला लिया गया है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को फ्री में कोविड-19 का टीकाकरण कराए जाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को देश भर में टीकाकरण सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बेहतर कोविड प्रबंधन के साथ साथ व्यापक टीकाकरण कार्य कोरोना को परास्त करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा. इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का निशुल्क वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया है. 


डेटाबेस होगा तैयार 

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से टीकाकरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगी. विचार विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्य योजना बनाकर काम करे. सीएम ने कहा कि हमें वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने होंगे. लक्षित आयु वर्ग के लोगों का डेटाबेस तैयार करना होगा. साथ ही वैक्सीन की डोज की आवश्यकता का आंकलन कर उत्पादकों से इसकी आपूर्ति के प्रबंध में भी करने होंगे. उन्होंने टीका के लिए कोल्ड चेन सहित सुरक्षित स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी व्यवस्था करने पर बल दिया. 

जीवन-आजीविका बचाने पर जोर 

मंत्रिमंडल की बैठक में कोविड-19 की स्थिति के संबंध में गहन समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की इस वेब में भी जीवन और आजीविका दोनों को बचाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. कोविड के खिलाफ जंग को प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पूरी मजबूती से लड़ा जा रहा है. सभी प्रभारी मंत्री अपने अपने प्रभार वाले जिलों में कोविड-19 की स्थिति को पर नजर रखें और स्थानीय प्रशासन का मार्गदर्शन करें. 

प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों की करेंगे समीक्षा 

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले के प्रभारी मंत्री नियमित समीक्षा करते हुए कोविड बेड की संख्या को दोगुना करना, ऑक्सीजन की अनवरत आपूर्ति, रेमेडीसिविर सहित सभी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जाने पर जोर दिया गया. प्रभारी मंत्री इन कार्यों के साथ-साथ एंबुलेंस संचालन, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थिति को भी देखें. मास्क के अनिवार्य उपयोग, जागरूकता, क्वॉरंटाइन सेंटर के संचालन पर जिला प्रशासन को मंत्री आवश्यक दिशा निर्देश भी दें. 

स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन पर सीएम योगी का जोर 

मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का अभियान चलाए जाने पर बल दिया. उन्होंने निगरानी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करने की बात की. प्रत्येक जिले में क्वॉरंटाइन सेंटर के संचालन के निर्देश दिए गए, जिससे कि बाहर से आ रहे नागरिकों को राहत प्रदान किया जाए. पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में जागरूकता फैलाए जाने के निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री ने यह विश्वास व्यक्त किया कि जनता को जागरुक करते हुए प्रदेश में विगत वर्ष की भांति वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण में सफलता प्राप्त की जा सकेगी. 

Last Updated : Apr 20, 2021, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.