ETV Bharat / state

बस स्टेशनों पर मात्र 6 रुपए में मास्क, यूपी परिवहन निगम ने शुरू की बिक्री

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 9:54 PM IST

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अब बस स्टेशनों पर मास्क की बिक्री शुरू कर दी है. पहले चरण में 100 बस स्टेशनों पर छह रुपये प्रति मास्क की दर से बिक्री की जा रही है.

etv bharat
पहले चरण में 100 बस स्टेशनों पर मास्क की बिक्री की जा रही है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए सस्ती दरों पर सोमवार से प्रदेश के 100 बस स्टेशनों पर फेस मास्क की बिक्री शुरू कर दी. 10,000 से ज्यादा यात्रियों ने पहले ही दिन परिवहन निगम के बस अड्डे से मास्क खरीदे. सस्ती दर पर मिल रहे मास्क खरीदकर यात्रियों ने भी परिवहन निगम की इस पहल का स्वागत किया.

etv bharat
पहले चरण में 100 बस स्टेशनों पर मास्क की बिक्री की जा रही है.

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए फेस मास्क के प्रयोग की अनिवार्यता सरकार की तरफ से की गई है. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर के निर्देश पर यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टेशनों पर गुणवत्ता युक्त मास्क उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया. परिवहन निगम के कानपुर स्थित केंद्रीय कार्यशाला और डॉ. राम मनोहर लोहिया कार्यशाला में गुणवत्तापूर्ण फैब्रिक का फेस मास्क जो दोबारा प्रयोग के लिए वाॅशेबल है, उत्पादन शुरू किया गया है.

निगम के सभी प्रमुख बस स्टेशनों पर कोविड हेल्प डेस्क और पूछताछ केंद्र पर यह मास्क यात्रियों को छह रुपए प्रति मास्क की दर पर उपलब्ध है. परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ. राजशेखर ने अवध बस स्टेशन पर बस यात्रियों को फेस मास्क का वितरण किया. प्रदेश के मुख्य 100 बस स्टेशनों पर 10 हजार फेस मास्क यात्रियों को उपलब्ध करा दिये गये हैं, जो सभी बस स्टेशनों के पूछताछ केन्द्रों एवं कोविड हेल्प डेस्क पर उपलब्ध रहेंगे.

सभी मुख्य बस स्टेशनों पर उद्घोषण यन्त्र एवं एलईडी टीवी के माध्यम से लगातार फेस मास्क का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. बस के अन्दर परिचालक भी यात्रियों को मास्क की गुणवत्ता एवं उसे पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं. परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने बताया कि मुख्य बस स्टेशनों पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे लगभग 10000 (दस हजार) यात्रियों को फेस मास्क की ब्रिकी की गई.

यात्रियों को फेस मास्क की बिक्री की शुरुआत के मौके पर मुख्य प्रधान प्रबन्धक (संचालन) पीआर बेलवारिया, मुख्य प्रधान प्रबन्धक (तकनीकी) जयदीप वर्मा, प्रधान प्रबन्धक (संचालन) राजीव चौहान, प्रधान प्रबन्धक (तकनीकी) अताउर रहमान, क्षेत्रीय प्रबन्धक, लखनऊ पी.के.बोस, सेवा प्रबन्धक, लखनऊ सत्यनारायण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.