ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में पूरे देश में अव्वल उत्तर प्रदेश, मिलेगा सम्मान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 7:34 AM IST

उत्तर प्रदेश देश के दूसरे राज्यों की तुलना में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) का सर्वाधिक लाभ देने में नंबर वन स्थान पर है. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी नई दिल्ली में होने दो दिवसीय कार्यक्रम 'आरोग्य मंथन-23' कार्यक्रम में यूपी को सम्मानित किया जाएगा.

Etv Bharat
Ayushman Bharat Digital Mission UP tops in Ayushman Bharat Digital Mission आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन नेशनल हेल्थ अथॉरिटी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं आरोग्य मंथन 23 प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

लखनऊ: प्रदेश की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश में अन्य राज्यों की तुलना में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) का सर्वाधिक लाभ प्रदान वाला राज्य बन (UP tops in Ayushman Bharat Digital Mission) गया है. इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश ने भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल प्रौद्योगिकी और डाटा को एक साथ जोड़कर स्वास्थ्य सेवा में नई क्रांति को जन्म दिया है.

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में यूपी नंबर वन
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में यूपी नंबर वन

ऐसे में, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) की ओर से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पांच व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission ) के दो साल पूरे होने पर दो दिवसीय कार्यक्रम 'आरोग्य मंथन-23' में उत्तर प्रदेश को सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार समापन समारोह में केंद्रीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा 26 सितंबर को प्रदान किया जाएगा.

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना डिजिटल मिशन में यूपी नंबर वन
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना डिजिटल मिशन में यूपी नंबर वन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे सम्मानित: नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) की ओर से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 25 और 26 सितंबर को आरोग्य मंथन-23 का आयोजन किया जा रहा है, जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) दोनों मिशनों की क्रमश: पांचवीं व दूसरी वर्षगांठ का प्रतीक होगा. योगी सरकार ने एबीडीएम के जरिए स्वास्थ्य देखभाल पारिस्थितिकी तंत्र पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है.

उसके इसी असाधारण योगदान के लिए ही उसे सम्मानित किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश को पूरे देश में अक्टूबर 22 से सितंबर 23 तक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट्स (एबीएचए) को स्कैन और शेयर टोकन संचयन के लिए पहला स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में BBD छात्रा का हत्यारोपी 21 दिन पहले जेल से छूटा था, वसूली के लिए ली थी मुंगेर की पिस्टल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.