ETV Bharat / state

कारगिल में पीएम मोदी, जवानों संग मनाएंगे दिवाली...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 10:24 AM IST

कारगिल में पीएम मोदी, जवानों संग मनाएंगे दिवाली,गोरखपुर में CM योगी वनटांगिया समुदाय के साथ मनाएंगे दिवाली, 80 करोड़ की देंगे सौगात,ब्रिटेन PM पद की रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन, जीत के करीब पहुंचे ऋषि सुनक...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

Etv Bharat
up top ten 10 am

  • कारगिल में पीएम मोदी, जवानों संग मनाएंगे दिवाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल पहुंचे. आज यहां पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे.

  • गोरखपुर में CM योगी वनटांगिया समुदाय के साथ मनाएंगे दिवाली, 80 करोड़ की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Gorakhpur) आज वनटांगिया समुदाय के साथ दिपावली मानाएंगे. इसके साथ ही सीएम 80 करोड़ रुपयों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

  • ब्रिटेन PM पद की रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन, जीत के करीब पहुंचे ऋषि सुनक

जुलाई में प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा अपने घोटाले से प्रेरित इस्तीफे की घोषणा के बाद उन्होंने ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व करने के लिए लिज़ ट्रस के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की. अब सनक के पास शीर्ष पद जीतने का एक और मौका है. ट्रस के इस्तीफे और पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री पद के रेस में शामिल नहीम होने के फैसले ने सनक का रास्ता साफ कर दिया है.

  • IND vs PAK: कोहली की धमाकेदार पारी, भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया

टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है. (T20 World IND vs PAK Cup)

  • हर्षोल्लास से मनाया जा रहा रोशनी का पर्व, राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

देशभर में दीपावली की धूम है. हर तरफ सजावट है. लोगों के घरों में आज शाम की दीपावली के लिए खास तैयारियां हो रही हैं. बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है.

  • लखनऊ कोऑपरेटिव बैंक फ्रॉड में इनामी साइबर एक्सपर्ट गिरफ्तार, 146 करोड़ रुपये ठगे

लखनऊ में सहकारी बैंक से 146 करोड़ रुपयों की ठगी के मामले में इनामी आरोपी साइबर एक्सपर्ट को गिरफ्तार (Reward cyber expert arrested in Lucknow) कर लिया गया है.

  • हजारों दीपों से झिलमिलाई यमुना नदी के घाट पर बनी बटेश्वर की मंदिर श्रृंखला

उत्तर भारत के प्रसिद्ध प्राचीन तीर्थ धाम बटेश्वर में रविवार को भव्य दीप दान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान यमुना नदी किनारे बने भगवान भोले के मंदिरों की श्रृंखला के यमुना के घाटों पर हजारों दीपक सजाए गए.

  • निकाय चुनाव में सीटों का नए सिरे से होगा आरक्षण, शासन ने जिलों से मांगे प्रस्ताव

यूपी नगर निकाय चुनाव में सीटों का नए सिरे से आरक्षण करने का आदेश दिया गया है. शासन ने सभी जिलों से आरक्षण प्रस्ताव मांगे हैं. इन प्रस्तावों के बाद आरक्षणों में तमाम उलटफेर हो सकते हैं.

  • लखीमपुर खीरी में फिर तेंदुए का हमला, एक बच्ची को बनाया निवाला

लखीमपुर खीरी में तेंदुए ने एक और बच्ची को अपना निवाला बना लिया. यह हमला भीरा कोतवाली इलाके में हुआ. आठ दिनों में तेंदुए के हमले से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है.

  • 15.76 लाख दीपों से जगमगाई अयोध्या, आतिशबाजी से आसमान सतरंगी, देखिए Video

दिवाली की पूर्व संध्या यानी छोटी दिवाली के मौके पर राजा राम की नगरी अयोध्या 15.76 लाख दीपों से जगमगा उठी. इस पल के साक्षी देशवासियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी बने. इस दौरान राम भजनों के साथ रंगबिरंगी आसमानी आतिशबाजी ने हर किसी का मन मोह लिया. चलिए आपको इस वीडियो के जरिए उन खास लम्हों से रूबरू कराते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.