ETV Bharat / state

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 7:08 PM IST

लखनऊ में सांसद के बेटे पर गोली चलने के मामले में आयुष किशोर ने अपना बयान दर्ज कराया. वहीं चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को निलंबित कर दिया है. लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेली जा रही सीरीज भारत हार गया है. पढ़िए ऐसी ही बड़ी खबरें...

top news
top news

अकेले कोतवाली पहुंचा सांसद का बेटा आयुष, दर्ज कराया बयान

यूपी के लखनऊ में दो मार्च को सांसद के बेटे पर गोली चलने के मामले में रविवार को आयुष किशोर ने हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद अपना बयान दर्ज कराया. इस दौरान आयुष को लखनऊ न छोड़ने की हिदायत भी दी गई है.

चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक को निलंबित किया, गंभीर लापरवाही के आरोप

चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को निलंबित कर दिया है. विवेक पर जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त ममता के सुरक्षा इंतजाम में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है.

पूनम रावत का शतक भी भारत को नहीं जीता सका मैच, गंवाई सीरीज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला गया. इसमें भारतीय महिला टीम जीत नहीं दर्ज कर सकी.

आतंकी गतिविधियों में शामिल PFI सदस्य राशिद गिरफ्तार !

यूपी के बस्ती में एसटीएफ ने पीएफआई सदस्य को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के शक में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पीएफआई सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

जेल में मिली कैदी की लाश तो परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप

यूपी के जनपद कानपुर देहात की जिला कारागार में उस समय हड़कंप मच गया, जब जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कैदी की मौत हो गई. कैदी का शव रस्सी के सहारे फंदे से लटकता मिला.

नैमिषारण्य में 84 कोसी परिक्रमा शुरू, लाखों श्रद्धालु हुए शामिल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से विश्व विख्यात 84 कोसी परिक्रमा का आगाज रविवार को हो गया. नैमिषारण्य क्षेत्र के इस 84 कोसी परिक्रमा में देश के कोने-कोने से साधु-संत और श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.

आदिवासियों से पुराना लगाव हैः राष्ट्रपति

यूपी के सोनभद्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को सेवा कुंज आश्रम में आदिवासी समागम सभा में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने कहा कि वह पहले भी यहां आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासियों से उनका पुराना लगाव है.

एंटीलिया मामला : सचिन वेज को 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में भेजा गया

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी मिलने के मामले की सुनवाई कर रही एनआईए की विशेष अदालत ने सचिन वेज को 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है.

बंगाल चुनाव में बाबुल सुप्रियो भी उम्मीदवार, सांसद-अभिनेता को भी टिकट

बंगाल चुनाव में भाजपा ने बड़ा दांव चला है. भाजपा रण को फतह करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस बार उम्मीदवारों की सूची में सांसद बाबुल सुप्रियो समेत कई सांसदों को बनाया उम्मीदवार बनाया गया है.

केरल विस चुनाव : 86 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का एलान, सांसद को भी टिकट

कांग्रेस ने आज केरल विधानसभा चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी केरल में 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. युवा कांग्रेस नेता शफी परमबिल पलक्कड़ से चुनाव लड़ेंगे. परमबिल का पलक्कड़ में भाजपा उम्मीदवार और 'मेट्रोमैन' के नाम से मशहूर ई श्रीधरन से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.