ETV Bharat / state

पंजाब की 117 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग आज, यूपी में तीसरे चरण के लिए मतदान...पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 7:26 AM IST

पंजाब की 117 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग आज, यूपी में तीसरे चरण के लिए मतदान...लापरवाही का आलम, कानपुर में घाटमपुर विधानसभा की मतदाता सूची में शामिल हैं मुर्दों के नाम...यूपी में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाए सीएम योगी: अमित शाह...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

uttar pradesh top ten news
uttar pradesh top ten news

पंजाब की 117 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग आज, यूपी में तीसरे चरण के लिए मतदान
रविवार को पंजाब की 117 विधानसभा सीट (Voting for 117 seats in Punjab) और उत्तरप्रदेश की 59 सीटों के लिए मतदान (Voting for 59 seats in Uttar Pradesh) होगा. इसके साथ ही तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो जाएगी. इसके बाद यूपी में अन्य चार चरणों और मणिपुर में दो चरणों का मतदान शेष रह जाएगा.

लापरवाही का आलम, कानपुर में घाटमपुर विधानसभा की मतदाता सूची में शामिल हैं मुर्दों के नाम
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के मतदान के पहले एक बहुत ही चौकाने वाला खुलासा हुआ है. कानपुर की घाटमपुर विधानसभा की मतदाता सूची में कई वर्ष पहले मर चुके लोगों के नाम शामिल पाए गए हैं.

तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, चुनाव आयोग ने किया है खास इंतजाम
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत तीसरे चरण का चुनाव रविवार 20 फरवरी को होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा.


यूपी में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाए सीएम योगी: अमित शाह
रायबरेली में गृहमंत्री अमित शाह ने सपा को आड़े हाथों लिया. शाह ने कहा कि अब यूपी में एक भी बाहुबली नहीं है, सिर्फ बजरंगबली हैं. उन्होंने जनता से सवाल किया कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां कोई बाहुबली या माफिया है क्या?

कानपुर देहात: जाने तीसरे चरण के मतदान में क्या है इस बार खास, पढ़ें पूरी खबर
कानपुर देहात में 20 तारीख को यानी रविवार को तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है.कानपुर देहात में 1651 मतदान स्थल बनाए गए हैं.1137 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 13 लाख 23 हजार 692 मतदाता मतदान करेंगे.

Terrorism conspiracy case: जम्मू कश्मीर व राजस्थान में NIA की छापेमारी, 28 गिरफ्तार
आतंकी साजिश को लेकर NIA (National Investigation Agency) ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने जम्मू कश्मीर और राजस्थान समेत 8 जगहों पर छापेमारी की है और करीब 28 लोगों को गिरफ्तार (28 people arrested) किया है.


केजरीवाल के खिलाफ FIR का निर्देश, CM चन्नी, मूसेवाला पर केस दर्ज
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi ) और मानसा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, शिअद की शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (kejriwal) पर एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं.

पीलीभीत में बोले CM योगी- BJP के राज में यूपी सुरक्षित
पीलीभीत के पूरनपुर विधानसभा में प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां गिनाने के अलावा विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.


Political Super Sunday: मिलेंगे केसीआर व ठाकरे, जानें क्या हैं इसके राजनीतिक मायने
तेलंगाना सीएम केसीआर (Telangana CM KCR) ने हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं केसीआर के जन्मदिन पर वाराणसी, सूरत सहित देश के विभिन्न राज्यों में उनके पोस्टर नजर आए. केसीआर की यह सक्रियता केंद्रीय राजनीति में आने की पहल मानी जा सकती है. इसी कड़ी में केसीआर की 20 फरवरी को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव (Maharashtra CM Uddhav) ठाकरे से मुलाकात करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.


UP Election 2022: लखनऊ में एक लाख महिलाओं की शक्ति यात्रा निकलेगी कांग्रेस
यूपी विधानसभा चुनाव में लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संगठन को मजबूत करने व सत्ता में काबिज होने के लिए आधी आबादी पर दांव खेल रही है. 21 फरवरी को कांग्रेस लखनऊ समेत राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर शक्ति यात्रा का आयोजन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.