ETV Bharat / state

पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान का अमृतसर में रोड शो, केजरीवाल भी मौजूद, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 4:22 PM IST

पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान का अमृतसर में रोड शो, केजरीवाल भी मौजूद... ukraine crisis : प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक, यूक्रेन के हालात की समीक्षा... तेलंगाना के मंत्री की चेतावनी, बोले- सेना अधिकारियों का काट देंगे बिजली-पानी... पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...

etv bharat
टॉप 10

  • पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान का अमृतसर में रोड शो, केजरीवाल भी मौजूद

पंजाब के मुख्यमंत्री बनने से पहले अमृतसर में भगवंत मान ने रोड शो किया. आम आदमी पार्टी के इस विजय जुलूस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे.

  • ukraine crisis : प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक, यूक्रेन के हालात की समीक्षा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narednra Modi) ने यूक्रेन (ukraine crisis) में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

  • तेलंगाना के मंत्री की चेतावनी, बोले- सेना अधिकारियों का काट देंगे बिजली-पानी

तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामाराव (Telangana IT Minister K T Rama Rao) ने कैंटोनमेंट एरिया के आसपास रहने वाले लोगों के लिए सड़कें बंद करने वाले सैन्य अधिकारियों की बिजली-पानी काटने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि वे तब क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व होना चाहिए, राज्य सरकार सड़कों को बंद करने और चेक-डैम के निर्माण पर चुप नहीं रह सकती.

  • ममता का बड़ा दांव, उपचुनाव में 'बिहारी बाबू' को बनाया आसनसोल लोकसभा से उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee ) ने आसनसोल संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बाबुल सुप्रियो को रविवार को तृणमूल कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने की घोषणा की. दोनों ही नेता भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.

  • दिल्ली जा रहे सीएम योगी का लोगों ने हिंडन एयर बेस पर किया स्वागत

सीएम योगी दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं, इस दौरान वो गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से रोड से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. जैसे ही यह सूचना बीजेपी कार्यकर्ताओं को मिली, वैसे ही हिंडन एयरबेस के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया.

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंबेडकर नगर के नवनिर्वाचित विधायकों को दी बधाई, सपा विधायक दल की बैठक 21 को...

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से अंबेडकर नगर के नवनिर्वाचित 5 विधायकों ने मुलाकात की. अखिलेश यादव ने सभी विधायकों को जीत की बधाई दी.

  • बनारस में बुलडोजर वाला टैटू कर रहा ट्रेंड, जानें क्या है वजह...

योगी आदित्यनाथ अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाने का स्लोगन देकर बहुमत के साथ सत्ता में लौटे. इस वजह से इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा बुलडोजर की रही. इतना ही नहीं अब उनके समर्थक अपने हाथों पर बुलडोजर का टैटू बनवा रहे हैं और योगी आदित्यनाथ का नाम बुलडोजर बाबा के नाम से अपने हाथों में गुदवा रहे हैं.

  • उत्तराखंड में कांग्रेस की सह-प्रभारी दीपिका पांडे ने पद से दिया इस्तीफा

कांग्रेस पार्टी की सह प्रभारी दीपिका पांडे (Congress party's co-in-charge Deepika Pandey) ने इस्तीफा दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रदेश सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव दोनों ही पदों से इस्तीफा देने की जानकारी दी है. इस दौरान दीपिका पांडे ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है.

  • 90 रनों पर पहुंचने के बाद थोड़ी नर्वस थी: स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना ने कहा, "मैं आज नब्बे पर पहुंचने के बाद थोड़ी नर्वस हो गई थी, और मुझे इस दौरान जीवनदान भी मिला, जिसके बाद मैंने शतक पूरा किया. इसलिए मुझे वास्तव में उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए.

  • सऊदी अरब ने सामूहिक रूप से 81 लोगों को मृत्युदंड दिया

यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार ने मृत्युदंड देने के लिए शनिवार का दिन क्यों चुना. यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है जब दुनिया का पूरा ध्यान यूक्रेन-रूस के युद्ध पर केंद्रित है.

Last Updated : Mar 13, 2022, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.