ETV Bharat / state

इलेक्शन ड्यूटी में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी, एक नजर में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 1:33 PM IST

प्रबुद्ध सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- 2014 से पहले काशी में मुझे बोलने भी नहीं दिया जाता था फिर भी काशी ने इतना प्यार दिया.. ताजमहल समेत सभी स्मारकों में महिलाओं की होगी फ्री एंट्री, महिला दिवस पर एएसआई की पहल... चुनाव ड्यूटी में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी, वजह साफ नहीं...

etv bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

प्रबुद्ध सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- 2014 से पहले काशी में मुझे बोलने भी नहीं दिया जाता था फिर भी काशी ने इतना प्यार दिया

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बनारस और देश के विकास पर चर्चा कर प्रबुद्धजनों से प्रतिक्रिया ली. प्रधानमंत्री ने काशी प्रवास के दूसरे दिन शहर के लोगों से मुलाकात की. प्रबुद्धजनों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते सम्मेलन हुईं बातें विस्तार से साझा कीं.

Elections 2022: राजनेताओं का आज का कार्यक्रम, जानें कौन कहां करेगा प्रचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में जनसभा करेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी उनके साथ होंगे. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भदोही में तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जौनपुर में जनसभा करेंगे. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र, भदोही, आजमगढ़ और जौनपुर में सभाएं करेंगे तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मऊ, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी में चुनाव प्रचार करेंगे.

ताजमहल समेत सभी स्मारकों में महिलाओं की होगी फ्री एंट्री, महिला दिवस पर एएसआई की पहल

International Womens Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष्य में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने महिलाओं को तोहफा दिया है. इस दिन ताजमहल समेत एएसआई संरक्षित देशभर के सभी स्मारकों में महिलाओं की एंट्री फ्री रहेगी. एएसआई ने यह कदम 'नारी शक्ति' को सम्मान देने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए उठाया है.

लखनऊ: उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक के पास से डेढ़ करोड़ बरामद

राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में इनकम टैक्स टीम ने शुक्रवार देर रात उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक डीपी सिंह के पास से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए. इनकम टैक्स टीम डीपी सिंह से पूछताछ करने के लिए अपने साथ आईटी मुख्यालय ले गई थी.

मेरठ: सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, 2 कोच जले

मेरठ के दौराला स्टेशन पर सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई. आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जिन कोच में आग लगी, उनके यात्री तुरंत बाहर निकल गए. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

चुनाव ड्यूटी में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी, वजह साफ नहीं

विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में चंदौली आए सीआरपीएफ जवान ने अपनी ही ड्यूटी बंदूक से खुद को गोली मार ली. चकिया कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. जवान ने खुदकुशी क्यों की है, इसका कारण पता नहीं हो सका है.

प्रसिद्ध महामृत्युंजय मंदिर और बाबा काल भैरव का अखिलेश यादव ने किया दर्शन

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का प्रचार का आज अंतिम दिन है. वहीं, पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं का गढ़ बना हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी जहां प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर रहे हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सुबह-सुबह बाबा काल भैरव के दरबार पर शीश नवाया. पूरे विधि विधान से पूजन पाठ करने के बाद अखिलेश यादव काशी के प्रसिद्ध महामृत्युंजय मंदिर पहुंचे.

Elections 2022: अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी, छुए महिला के पैर

दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में मेगा रोड शो कर जनता को लुभाने की कोशिश की तो वहीं, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने अचानक स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी एक महिला के पैर छू लिए.

शेन वॉर्न के निधन पर बॉलीवुड में शोक, अक्षय कुमार से शिल्पा शेट्टी तक ने दी श्रद्धांजलि

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उन्होंने मात्र 52 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. शेन वार्न के निधन पर फिल्म जगत में शोक की लहर है और वह क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

भारत में इंटर्नशिप कर सकेंगे यूक्रेन से लौटने वाले मेडिकल स्टूडेंट

नेशनल मेडिकल कमीशन ने यूक्रेन से लौट रहे उन मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को ऑफर दिया है, जो युद्ध के कारण अपनी इंटर्नशिप अधूरी छोड़कर भारत आ गए हैं. इंटर्नशिप पूरा करने का मौका उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) क्वालिफाई कर रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.