ETV Bharat / state

UP Election 2022 3rd Phase LIVE: 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू...पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 10:05 AM IST

UP Election 2022 3rd Phase LIVE: 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू...सपा का वचननामा: महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण का वादा...UP Election 2022 3rd Phase LIVE: कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने परिवार सहित डाला वोट...पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 LIVE: 117 सीटों पर वोटिंग शुरू, भगवंत मान ने डाला वोट...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

ETV Bharat
uttar pradesh top ten news

UP Election 2022 3rd Phase LIVE: 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू...
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. जहां 7 बजते ही मतदाता अपने घरों से निकलना शुरू हो गए है. जिले की सदर सीट, तिर्वा व विधान सभा सीट पर मतदान 12 लाख 67 हजार 903 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

सपा का वचननामा: महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण का वादा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में मतदान से ठीक पहले समाजवादी पार्टी ने चुनावी घोषणा की है. जहां उन्होंने अपने संकल्प पत्र में सरकार बनने पर महिलाओं को 33 फीसदी सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का बड़ा ऐलान किया है. हालांकि यूपी चुनाव में महिलाओं का दिल जीतने के लिए सपा का ये वादा कितना असरदार होगा. ये तो वक्त बताएगा.

UP Election 2022 3rd Phase LIVE: कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने परिवार सहित डाला वोट
योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री व महाराजपुर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश महाना ने परिवार के साथ कानपुर में मतदान किया. सतीश महाना लगातार 7 बार से विधायक हैं.


वोटरों में सुबह से दिख रहा उत्साह... कानपुर में कुछ यूं हो रहा मतदाताओं का WELCOME
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) के तीसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. वहीं, 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कानपुर के किदवई नगर स्थित कानपुर कन्या महाविद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है. साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की ओर से बैंड बजाकर उनका वेलकम हो रहा है.


UP Elections 2022 3rd Phase: दांव पर इन नेताओं की प्रतिष्ठा, मैदान में 627 उम्मीदवार, जानें यहां क्या हुआ था पहले...
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. जिसमें 627 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, इस चरण की 90% सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है यानी साल 2017 में यहां भाजपा को 59 में से 49 सीटों पर कामयाबी मिली थी तो समाजवादी पार्टी के खाते में 8 और कांग्रेस-बसपा को एक-एक सीट पर जीत नसीब हुई थी.


तीसरे चरण की वोटिंग से पहले शिवपाल यादव ने लिया मुलायम का आशीर्वाद
यूपी में आज तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकत कर उनसे आशीर्वाद लिया. शिवपाल इटावा के जसवंतनगर विधानसभा सीट से मैदान में हैं. उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनकी मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- 'हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी से आशीर्वाद लिया.'


पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 LIVE: 117 सीटों पर वोटिंग शुरू, भगवंत मान ने डाला वोट
पंजाब के शिक्षा, खेल और एनआरआई मामलों के मंत्री परगट सिंह ने जालंधर के मीठापुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों में सीएम चन्नी द्वारा बनाए गए विश्वास पर वोटिंग होगी.


अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ जालसाजी के आरोप में एफआईआर
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने को लेकर चर्च में आये आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े (IRS officer Sameer Wankhede ) के खिलाफ जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.


CBI के बाद अब ED के रडार पर लालू यादव, चारा घोटाला के 2 मामलों की जांच करेगी ईडी
चारा घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Prasad ) की मुश्किलें और बढ़ सकती है डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजा से पहले चारा घोटाला के दो अलग अलग मामलों में ईडी (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की वोट करने की अपील, कहा- उत्थान के लिए करें मतदान
तीसरे चरण की वोटिंग से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर 16 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा- 'भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, 'आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें.. पहले मतदान, फिर जलपान.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.