ETV Bharat / state

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 1:00 PM IST

आतंकी फंडिंग मामले में एटीएस ने की बड़ी कार्रवाई... राउरकेला स्टील प्लांट में गैस रिसाव... इसके साथ ही देश-विदेश की महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए पढ़ें पूरी खबर...

टॉप 10
टॉप 10

  • आतंकी फंडिंग के मामले में यूपी ATS की बड़ी कार्रवाई, राज्य में कई स्थानों पर मारा छापा

यूपी पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने बुधवार को संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद और अलीगढ़ समेत राज्य के कई इलाकों में छापेमारी की. ये छापेमारी रोहिंग्याओं और आतंकी फंडिंग के सिलसिले में हो रही है.

  • ओडिशा : राउरकेला स्टील प्लांट में गैस रिसाव, चार की मौत, कई घायल

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में गैस लीक का मामला सामने आया है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  • बदायूं रेप मामले में निर्भया जैसी हैवानियत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई पुष्टि

रेप और हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है. इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है.

  • हाथरस कांड के आरोपी संदीप का झूठ आया सामने, पॉलीग्राफ टेस्ट में हुआ खुलासा

हाथरस के बहुचर्चित कांड में मुख्य आरोपी संदीप के झूठ सामने आ गये हैं. दरअसल उसका पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया गया था. जिसमें उसका झूठ पकड़ा गया. वो घटना के समय मौके पर ही मौजूद था.

  • कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला और 48,616.66 के रिकार्ड स्तर पर खुलने के बाद इसमें गिरावट देखने को मिली.

  • हांगकांग में खतरे में लोकतंत्र, 50 से अधिक समर्थक कार्यकर्ता गिरफ्तार

हांगकांग में चीन के राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून तोड़ने के जुर्म में 50 से अधिक लोकतांत्रिक समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. नए कानून के तहत लोकतांत्रिक विपक्ष के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई है.

  • UN में भारत-सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के मुद्दे का वार्ता से हो समाधान

भारत ने संयुक्त राष्ट्र से कहा है कि सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर आरोपों के मामले में सभी संबंधित पक्षों के साथ चर्चा कर इसका समाधान किया जाना चाहिए. साथ ही आगाह किया है कि इस मुद्दे का 'राजनीतिकरण' करना कभी सार्थक नहीं होता.

  • भारत-इजराइल ने किया मध्यम रेंज की मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल टेस्ट

इजराइल और भारत की अन्य रक्षा कंपनियों के साथ साझेदारी करके विकसित की गई मिसाइल (एमआरएसएएम) रक्षा प्रणाली का सफलापूर्वक परीक्षण किया गया.

  • गांगुली को गुरुवार को मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

सौरव गांगुली एक दिन और अस्पताल में रहेंगे. डॉक्टर ने बताया कि गांगुली एक दिन और अस्पताल में रहना चाहते हैं इसलिए अब वह कल घर जाएंगे.

  • टिम पेन ने की पुष्टि, वॉर्नर खेलेगें तीसरा टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा, 'जाहिर सी बात है कि वॉर्नर खेलेंगे. वॉर्नर शानदार खिलाड़ी हैं. वह बेहद ऊर्जा लेकर आते हैं और अपने आस-पास के लोगों में आत्मविश्वास भर देते हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.